|
रीटा की आशंका से पलायन जारी, सड़कें जाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका समुद्री तूफ़ान रीटा से बचने के लिए लोग समय रहतें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचना चाह रहे हैं लेकिन इसमें मुश्किलें आ रही हैं. सड़कों पर भारी संख्या में गाड़ियाँ निकलने के कारण यातायात जाम हो गया है और भोजन तथा तेल-गैस जैसे ईंधन की कमी हो गई है. रीटा के पहुँचने से पहले लगभग 10 लाख लोग अपने घरों से सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं. जिनके पास सुविधाएँ नहीं हैं उनलोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया गया है. रीटा तूफ़ान 175 मील या 280 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल रही हवाओं के साथ अमरीका के टेक्सस प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. रीटा तूफ़ान शुक्रवार को देर से या शनिवार को सुबह के समय ज़मीनी इलाक़े तक पहुँचेगा. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि अमरीका 'सबसे ख़राब स्थिति के लिए तैयार हो रहा है' और आपात् स्थिति के लिए संसाधनों और लोगों को तैयार रखा गया है. ख़तरनाक तूफ़ान
रीटा तूफ़ान अमरीका में पिछले महीने के अंत में आए कैटरीना नामक समुद्री तूफ़ान से भी अधिक ख़तरनाक माना जा रहा है. टेक्सस में ये अभी तक आया सबसे गंभीर तूफ़ान साबित हो सकता है. समुद्री तूफ़ान रीटा को अब ख़तरे की दृष्टि से पाँच की श्रेणी में रखा गया था जो सबसे ऊँचा स्तर होता है, लेकिन अब इसे घटाकर चार कर दिया गया है. फ़िलहाल तूफ़ान के कारण 70 मील या 113 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएँ चल रही हैं. इस कारण न्यू ऑर्लियंस शहर में फिर भारी बारिश हो सकती है जहाँ से बाढ़ का पानी हाल ही में हटाया जा सका है. इसके पहले कैटरीना तूफ़ान ने न्यूऑर्लियंस और अन्य तटवर्ती इलाक़ों में पिछले महीने भारी तबाही मचाई थी. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने टैक्सस और लुइज़ियाना में आपातकाल की घोषणा कर दी है और न्यू ऑर्लियंस से एक बार फिर लोगों को हटाया जा रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||