|
शांति प्रक्रिया सही दिशा में: नटवर सिंह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया सही दिशा में जा रही है और दोनो देशों के रिश्तों में कोई तनाव नहीं है. भारतीय समाचार माध्यमों के अनुसार विदेश मंत्री नटवर सिंह ने न्यूयॉर्क में ऐसा कहा. महत्वपूर्ण है कि वे पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी से भी मिल चुके हैं. भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हाल में कहा था कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में जो भाषण दिया था उसका लहजा और अंदाज़ उनके पिछले संयुक्त राष्ट्र महासभा भाषण से अलग था. उन्हें राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर टिप्पणी पर आपत्ति थी. इसके बाद भारत-पाक वार्ता के बारे में मीडिया में अटकलें लगा जा रही थीं. भारतीय विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा - 'आतंकवादियों और घुसपैठियों को क़ाबू करने के बारे में पाकिस्तान से और उम्मीद की जा रही है.' लेकिन वे साथ ही बोले कि शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में कोई विघ्न नहीं है और बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आने का न्योता देना पर्याप्त संकेत हैं. विदेश मंत्री नटवर सिंह तीन अक्तूबर को इस्लामाबाद जाएँगे और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद कसूरी से बातचीत करेंगे. वहाँ वे भारत-पाक शांति प्रक्रिया में हुई प्रगति पर विचार करेंगे और भारत-पाकिस्तान संयुक्त आयोग के प्रारंभिक सत्र में शामिल होंगे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||