|
14 को न्यूयॉर्क में मिलेंगे मनमोहन-मुशर्रफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ 14 सितंबर को न्यूयॉर्क में मुलाक़ात करेंगे. भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने बताया कि मनमोहन सिंह ने रात्रिभोज के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास न्यौता भेजा था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क जा रहे हैं जहाँ वे अलग से मिलेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र 14 से 16 सितंबर तक चलेगा. भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने पत्रकारों को बताया,"प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को आमंत्रित किया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है और स्वाभाविक है कि दोनों नेता आपसी रिश्तों पर बातचीत करेंगे." पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता जन्नत जलील का कहना है कि न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे के हल को लेकर सकारात्मक बयान दिए हैं. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का कार्यकाल वर्ष 2007 में समाप्त हो रहा है. कार्यकाल ख़त्म होने से पहले कश्मीर मुद्दे के हल की संभावना पर राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा,"प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मेरी अच्छी आपसी समझ बन सकी है और मुझे लगता है कि दोनों ही ओर लोग इस मसले के हल को लेकर काफ़ी आशावान हैं." मनमोहन सिंह अपने अमरीका दौरे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के प्रधानमंत्री हू जिंताओ और दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति थाबो एम्बेकी के साथ भी बातचीत करेंगे. पाकिस्तान के साथ आपसी विश्वास बढ़ाने के लिए भारत 12 सितंबर को अपनी जेलों से 152 पाकिस्तानी नागरिकों को रिहा करने को तैयार हो गया है. पाकिस्तान ने भी कहा है कि अगले हफ़्ते वो भी अपनी जेलों से 100 से ज़्यादा भारतीय नागरिकों को रिहा कर देगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||