| मुशर्रफ़ और मनमोहन करेंगे मुलाक़ात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच कुछ ही घंटों के बाद मुलाक़ात होने वाली है जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है. इससे पहले मुशर्रफ़ संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं और उनके बयान पर पूरी दुनिया की नज़र होगी. इससे पहले दोनों ही नेताओं ने अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ मुलाक़ात की है और संभवत अपनी अपनी बात रखी है. बुश से मंगलवार को मुलाक़ात के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान अभी भी कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण कर रहा है. प्रधानमंत्री के सलाहकार संजय बारू के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि शांति प्रक्रिया में किसी भी तरह की प्रगति के लिए आतंकवादी गतिविधियां रुकना ज़रुरी है. बारु के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुश से कहा कि वो शांति प्रक्रिया में हुई प्रगति से संतुष्ट है लेकिन पाकिस्तान को अभी भी चरमपंथियों पर लगाम कसनी बाकी है. उधर जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने बुश के साथ मुलाक़ात की है. संवाद समिति एपीपी के अनुसार मुलाक़ात के दौरान मुशर्रफ़ ने भारत प्रशासित कश्मीर के कुछ हिस्सों से सैनिकों की वापसी की मांग की और कहा कि यह सही दिशा में उठाया गया क़दम होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||