|
बेसलान में आख़िरी दिन का समारोह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस में हुए बेसलान बंधक कांड की पहली बरसी के सिलसिले में बेसलान में तीसरे और आख़िरी दिन के समारोह आयोजित किया गया. इस कांड में 331 लोग मारे गए थे. बेसलान स्थित स्कूल में उस वक़्त घंटियाँ बजाई गई जब वहाँ पहला विस्फोट हुआ था जिसके बाद एक मिनट का मौन रखा गया. स्कूली बच्चों ने आसमान में 331 सफ़ेद ग़ुब्बारे भी छोड़े. स्थानीय क़ब्रिस्तान में 'सॉरो ऑफ ट्री' नाम से एक इमारत बनाई गई है. मारे गए कई लोगों की याद में रिश्तेदार रात भर स्कूल की जिम्नेज़ियम और क़ब्रिस्तान पर ही रहे. इन लोगों का कहना था कि वे शनिवार तक वहीं रहेंगे. राष्ट्रपति के साथ बैठक बंधक कांड के दौरान अधिकारियों के कथित ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैये की शिकायतों के बाद राष्ट्रपति पुतिन ने जाँच के आदेश दे दिए हैं. शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन महिलाओं बेसलान में कई लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन द्वारा अपहरणकर्ताओं से बात करने से इनकार के बाद ज़्यादातर लोगों को रूसी सुरक्षाबलों ने ही मारा था. राष्ट्रपति पुतिन से मिलने को लेकर बेसलान के लोगों में गहरे मतभेद पैदा हो गए हैं. लोगों में इस बात को लेकर नाराज़गी है कि राष्ट्रपति ने ये बैठक ऐसे वक़्त बुलाई जब बेसलान के लोग इस कांड की बरसी मना रहे हैं. बेसलान में मारे गए बच्चों की माओं की कमेटी में भी इस बैठक को लेकर मतभेद थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||