|
बेसलान जैसी कार्रवाइयों की धमकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेचन्या के चरमपंथी नेता शमील बसायेफ़ ने चेतावनी दी है कि वह रूस में बेसलान जैसी अन्य कार्रवाइयों को अंजाम देंगे. दक्षिणी रूस में बेसलान के स्कूल पर क़ब्ज़े की योजना बनाने वाले बसायेफ़ ने ब्रिटेन के चैनल-4 टेलीविज़न चैनल को दिए एक वीडियो इंटरव्यू में यह चेतावनी दी है. उल्लेखनीय है कि चेचन विद्रोहियों ने पिछले साल सितंबर में बेसलान के स्कूल में सैंकड़ो बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को बंधक बना लिया था. तब चरमपंथियों के धमाके करने और रूसी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में वहाँ 320 लोग मारे गए थे. मरने वालों में आधे से ज़्यादा बच्चे थे. बेसलान कांड के अलावा रूस के विभिन्न हिस्सों में अनेक चरमपंथी हमले के लिए बसायेफ़ को ज़िम्मेवार माना जाता है. रूस सरकार ने बसायेफ़ पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. धमकी चैनल-4 को दिए साक्षात्कार में बसायेफ़ ने कहा, "हम भविष्य में भी बेसलान जैसी कार्रवाइयाँ करने की योजना बना रहे हैं." माना जाता है कि इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग तीन सप्ताह पहले की गई है. इसमें बसायेफ़ ने चैनल-4 द्वारा भेजे गए सवालों का जवाब दिया है. चेचन चरमपंथी नेता ने कहा कि ऐसे हमले करने के पीछे कारण होगा दुनिया के सामने रूस सरकार का असली चेहरा सामने लाना. बसायेफ़ ने आरोप लगाया कि चेचन अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सरकार के अभियान में रूसी जनता भी साझीदार है क्योंकि वो इसके ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोलती है और उनके कर का पैसा इस पर ख़र्च होता है. इंटरव्यू रिकॉर्ड कराते हुए चेचन नेता ने जो टी-शर्ट पहन रखा है उस पर 'एंटी-टेरर' लिखा है और उन्होंने क़ुरान के साथ-साथ चर्चिल को भी उद्धृत किया है. रूस सरकार ने इंटरव्यू के प्रसारण के लिए चैनल-4 की आलोचना की है और कहा है कि इस तरह के प्रसारणों से चरमपंथियों को परोक्ष सहायता मिलती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||