BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 अगस्त, 2005 को 08:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुन्नी समर्थन के बिना पेश होगा संविधान
News image
नए संविधान के मसौदे का विरोध कर रहे हैं सुन्नी नेता
इराक़ी संसद के अध्यक्ष ने कहा है कि नए संविधान के मसौदे को को रविवार को संसद में पेश कर दिया जाएगा.

लेकिन सुन्नी नेता अभी भी इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं और उन्होंने कुर्दों और शियाओं की पसंद वाले मसौदे को देश के लिए ख़तरनाक बताया है.

इराक़ी संसद के अध्यक्ष हाजिम अल हसनी ने कहा है कि नए संविधान के मसौदे में सुन्नी नेताओं की कुछ चिंताओं को जगह दी गई है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि सुन्नी अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधि इस मसौदे को स्वीकार कर लेंगे.

इराक़ में संविधान के मसौदे को 15 अगस्त को ही संसद से स्वीकृति दिलाई जानी थी लेकिन मतभेदों के कारण समयसीमा को दो बार बढ़ाना पड़ा है.

तय योजना के अनुसार प्रस्तावित संविधान पर अक्तूबर के मध्य तक जनमत संग्रह कराया जाना है.

इसके बाद इस वर्ष दिसंबर के मध्य तक इराक़ में चुनाव कराए जाने की योजना है.

विरोध

इराक़ में नए संविधान पर सहमति के लिए बातचीत में भाग लेनेवाले सुन्नी वार्ताकारों में से एक सालेह अल मुतलक़ ने इस मसौदे को अस्वीकार कर दिया है.

उन्होंने बताया कि वार्ताकारों ने जितना संभव था उतना प्रयास किया और ये इराक़ी जनता पर निर्भर है कि वे जनमत संग्रह में क्या फ़ैसला करते हैं.

वार्ताकार ने ख़ासतौर पर तेल और जल संसाधनों के बँटवारे के तरीक़े पर चिंता जताई और कहा कि इससे देश बँटेगा.

इस बीच एक अन्य घटना में अमरीकी सेना ने कहा है कि पिछले तीन दिनों में बग़दाद के निकट स्थित अबू ग़रेब जेल से 1000 बंदियों को रिहा किया गया है.

इससे पहले कभी अबू ग़रेब जेल से इतनी बड़ी संख्या में बंदियों को रिहा नहीं किया गया और समझा जाता है कि ये क़दम सुन्नी धड़े की अपील के बाद उठाया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>