| लंदन में नौ और गिरफ़्तारियाँ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी पुलिस ने कहा है कि लंदन में 21 जुलाई को नाकाम बम धमाकों की जाँच के तहत लंदन के दक्षिण में टूटिंग इलाक़े से नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने इससे पहले बुधवार शाम को दक्षिणी लंदन से तीन महिलाओं को भी गिरफ़्तार किया था. स्टॉकवैल स्टेशन के नज़दीकी इलाक़े से गिरफ़्तार की गई तीन महिलाओं पर बम हमलावरों की मदद करने का आरोप है. टूटिंग में गिरफ़्तार किए गए नौ लोगों में से छह को एक स्थान से और तीन को किसी अलग जगह से गिरफ़्तार किया गया. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि समझा जाता है कि इन लोगों में वे संदिग्ध हमलावर शामिल नहीं हैं जो अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. इन सभी को आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया गया है. एक पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार शाम को कहा कि 21 जुलाई के बम धमाकों की जाँच के सिलसिले में स्टॉकवैल इलाक़े से तीन महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया. इन महिलाओं को जाँच के लिए केंद्रीय लंदन स्थित पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहाँ हिरासत में हैं. इस बीच पुलिस 21 जुलाई के नाकाम धमाकों की जाँच के लिए बर्मिंघम में बुधवार को गिरफ़्तार किए गए एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार व्यक्ति 24 वर्षीय यासिन हसन उमर है जिसने वारन स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन में धमाका करने की कोशिश की थी. पुलिस के अनुसार उमर उन चार संदिग्ध हमलावरों में से एक है जिसकी तस्वीरें पुलिस ने कुछ दिन पहले जारी की थीं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||