|
लंदन नाकाम विस्फोट का 'हमलावर' गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है जिसके बारे में पुलिस का कहना है कि वो लंदन में 21 जुलाई को किए गए नाकाम बम हमला करने वाले चार व्यक्तियों में से एक है. पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार व्यक्ति 24 वर्षीय यासिन हसन उमर है जिसने वारन स्ट्रीट ट्यूब स्टेशन में धमाका करने की कोशिश की थी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गिरफ़्तारी के समय उमर के पास एक बैग था और पुलिस ने उसे करंट लगाने वाले पिस्तौल की मदद से गिरफ़्तार किया है. माना जा रहा है कि हसन इस समय लंदन के पैडिंगटन पुलिस थाने में है जहां उससे पूछताछ की जा रही है. लंदन में 21 जुलाई को बम धमाके करने की चार कोशिशें हुई थीं और बाद में पुलिस ने ऐसा करने वाले चारों लोगों की तस्वीरें जारी की थीं. इनमें से तीन अभी भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर हैं. नाटकीय घटनाक्रम लंदन बम धमाकों की जांच बुधवार तड़के से ही बहुत तेज़ी से आगे बढ़ी और पुलिस ने बर्मिंघम में दो घरों पर छापे मारे और चार लोगों को गिरफ़्तार किया. इन्हीं चारों में से एक संभवत हसन उमर है. पुलिस का कहना है कि बर्मिंघम में बुधवार तड़के जिन स्थानों पर छापे मारे गए उनमें से एक स्थान पर एक संदिग्ध पैकेट पाया गया है. स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर वहाँ से सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. बुधवार को ही पुलिस ने एनफ़िल्ड और फिंचले में भी दो घरों की तलाशी की है. इसके अलावा लिंकनशायर के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन यह जानकारी नहीं मिली है कि इनका संबंध लंदन बम धमाकों या 21 जुलाई को हुए नाकाम बम धमाकों की कोशिश से है या नहीं. इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को भी लंदन के उत्तरी इलाक़े में एक मकान पर छापा मारा था. पुलिस का कहना है कि वह मकान नाकाम बम धमाकों के एक संदिग्ध अभियुक्त से संबंधित है और यह भी संदेह है कि वहाँ पर बम अंतिम रूप से तैयार किए गए.य पुलिस ने बड़ी मात्रा में कुछ सामान बरामद किया जिसे 'संभावित विस्फोटक' का नाम दिया गया. संबंध इससे पहले प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने मंगलवार को कहा था कि लंदन में बम विस्फोटों से इराक़ स्थिति का कुछ लेना-देना नहीं है लेकिन उन्होंने माना कि आतंकवादियों की भर्ती के लिए इराक़ का इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि आतंकवाद की जड़े बहुत गहरी हैं. उन्होंने कहा कि 11 सितंबर 2001 की घटना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक सबक थी लेकिन कुछ लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा, "हमें ऐसे लोगों की निर्लज्जता को सार्वजनिक करने की ज़रूरत है जो ये कहते हैं कि इराक़ की चिंता के कारण वे आतंकवाद की ओर मुड़ते हैं. अगर ये वाक़ई इराक़ के कारण चिंता है तो वहाँ वे बच्चों के बीच कार बम का धमाका क्यों कर रहे हैं." एक घंटे से ज़्यादा समय तक चले संवाददाता सम्मेलन में ब्लेयर ने कहा कि ऐसे लोगों से हर स्तर पर मुक़ाबले की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, "इस समस्या की जड़े बहुत गहरी हैं और जब तक हम सभी ऐसे लोगों का मुक़ाबला हर एक स्तर पर नहीं करते हम इस समस्या से नहीं निपट सकते. हमें न सिर्फ़ इनके तरीक़ों से निपटना है बल्कि इनके विचारों से भी निपटना है." प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा कि आत्मघाती बम हमलों को किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता. चाहे वो फ़लस्तीनी क्षेत्र हो, इराक़ हो, लंदन हो, तुर्की हो, मिस्र हो या कहीं और की बात हो. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||