BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 मार्च, 2005 को 20:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंडोनेशिया में राहत आपूर्ति का इंतज़ार
एक घायल व्यक्ति
लगभग एक हज़ार लोगों के मारे जाने की आशंका
इंडोनेशिया में आए भूकंप से बुरी तरह प्रभावित न्यास प्रांत के लोग राहत कर्मचारियों और आपूर्ति का इंतज़ार कर रहे हैं.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि न्यास में भूकंप से एक हज़ार लोग मारे गए हैं और रिक्टर पैमाने पर 8.7 आँके गए इस भूकंप से न्यास की राजधानी गुनुंग सितोली में 80 प्रतिशत मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय राहत संस्था ऑक्सफ़ैम का कहना है कि लगभग 20 हज़ार लोगों के पास पीने का पानी नहीं है और टूटी हुई सड़कों पर रह रहे हैं.

लोगों के दिलोदिमाग़ में सूनामी के क़हर की याद ताज़ा है इसलिए सोमवार को आए भूकंप के बाद लोग बुरी तरह से घबरा हुए हैं.

इंडोनेशियाई नौसेना के दो पोत राहत कार्य में लगे हुए हैं और न्यास द्वीप दवाओं की आपूर्ति भी की जा रही है.

न्यास में फ़ील्ड अस्पताल बनाया जा रहा है जहाँ घायल लोगों का इलाज होगा, खाना, तंबू और दूसरी ज़रूरी सामग्री नावों के ज़रिए वहाँ पहुँचाई जा रही है.

इंडोनेशिया में बीबीसी की संवाददाता रेचल हार्वी का कहना है कि अब राहत के कार्य काफ़ी हद तक तेज़ और समन्वित रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियाँ पास के द्वीप बंदा आचे में पहले से मौजूद हैं इसलिए उन्होंने तत्काल न्यास का रुख़ किया है.

आशंका

इंडोनेशिया के उप राष्ट्रपति युसुफ़ कल्ला ने बीबीसी से एक बातचीत में कहा कि "न्यास में एक हज़ार से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है."

 मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि हम हर इमारत को ख़ाली नहीं करा पाए हैं और हो सकता है उसमें लोगों की लाशें दबी हों
स्थानीय अधिकारी

इंडोनेशिया की रेड क्रॉस ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि न्यास में एक हज़ार से अधिक लोग मारे गए हैं.

गुनुंग सितोली के ज़िला प्रमुख का कहना है कि "मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि हम हर इमारत को ख़ाली नहीं करा पाए हैं और हो सकता है उसमें लोगों की लाशें दबी हों."

उन्होंने कहा, "इस समय हमारी असली समस्या परिवहन की है क्योंकि ज़्यादातर पुल टूट गए हैं और अलग-अलग नगरों तक पहुँचना मुश्किल हो रहा है."

ऑक्सफ़ैम के एक कार्यकर्ता का कहना है कि "पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह तबाह हो गई है, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. इस समय भी मलबे से लाशें निकालने का काम चल रहा है."

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बामबांग युधोयोनो ने न्यास में आपातकाल की घोषणा कर दी है, वे जल्दी ही न्यास पहुँचने वाले हैं.

भूकंप के बाद दहशतकैसा था भूकंप
इंडोनेशिया में आए भूकंप के बाद की स्थिति का वीडियो देखिए.
सूनामी ने बदला मानचित्र
हिंद महासागर के भूकंप और सूनामी लहरों ने दूनिया का मानचित्र बदल दिया
सूनामीसूनामी को समझिए!
विशेष ग्राफ़िक के ज़रिए समझिए कि सूनामी ने कैसे तबाही मचाई.
आठ दिन समुद्र में
इंडोनेशिया के एक व्यक्ति को आठ दिन बाद समुद्र से निकाला गया
तबाहीमहाविनाश: 2004
एशियाई देशों में आई प्राकृतिक आपदा पर बीबीसी हिंदी का विशेष संकलन.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>