| इसराइल ने 500 फ़लस्तीनी रिहा किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने 500 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा कर दिया है. लेकिन फ़लस्तीनी रिहाई से संतुष्ट नहीं हैं और उनका कहना है कि जिनकी रिहाई की उम्मीद थी उन्हें रिहा नहीं किया गया. इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच मिस्र में हुई बैठक के बाद इस विषय में सहमति हुई थी. दोनो पक्षों के बीच विश्वास बढ़ाने के तहत ये कदम उठाया गया है. रिहा किए गए लोगों को बसों में बिठाकर पश्चिमी तट और गज़ा पट्टी की सुरक्षा चौकियों पर ले जाया गया जहाँ उनके रिश्तेदार उनका इंतज़ार कर रहे थे. 'फ़लस्तीनी संतुष्ट नहीं' पिछले दस साल में ये इसराइल की ओर से सबसे अधिक संख्या में फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई है. इसराइल ने चार सौ और क़ैदियों को रिहा करने का वादा भी किया है. दोनो पक्षों की एक संयुक्त समिति तय करेगी कि किसे रिहा किया जाएगा. लेकिन फ़लस्तीनी प्रशासन का कहना था कि जिन लोगों को रिहा किए जाने की उम्मीद थी उन्हें रिहा नही किया गया. फ़लस्तीनी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस रिहाई के दौरान मौजूद नहीं थे. फ़लस्तीनियों का कहना है कि उनके नेता महमूद अब्बास तब तक अपनी स्थिति मज़बूत नहीं बना पाएँगे जब तक बीमार और देर से क़ैद में रखे गए लोगों, महिलाओं और बच्चों को रिहा नहीं किया जाता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||