BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 13 फ़रवरी, 2005 को 11:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाँच सौ फ़लस्तीनियों की रिहाई होगी
News image
हमास चिंतित है कि जितने लोगों की रिहाई की उम्मीद थी उतने रिहा नहीं किए जा रहे
इसराइल का मंत्रिमंडल लगभग 500 फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई पर सहमत हो गया है.

ये फ़ैसला पिछले हफ़्ते इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है.

महत्वपूर्ण है कि ये सूची इंटरनैट पर छापी जाएगी ताकि यदि जनता को इन लोगों की रिहाई पर किसी को कोई आपत्ती हो तो वह इसके ख़िलाफ़ अपील कर सकें.

उधर इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास ने चिंता जताई है कि उतने क़ैदियों को रिहा नहीं किया जा रहा जितनों को छोड़े जाने की उसने माँग की थी.

लेकिन फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद मध्य पूर्व में दो प्रमुख़ फ़लस्तीनी चरमंपथी गुटों हमास और इस्लामिक जेहाद ने कहा है कि वे फ़िलहाल इसराइली ठिकानों पर हमले नहीं करेंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि वे इसराइल के साथ औपचारिक युद्धविराम पर राज़ी होने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं.

इस बातचीत के बाद ही हमास के एक वरिष्ठ नेता महमूद ज़हर ने कहा था कि उनका संगठन कुछ वक़्त तक हमले नहीं करेगा और यह देखेगा कि इसराइल की तरफ़ से इसका क्या जवाब मिलता है.

इस्लामिक जेहाद ने कहा था कि वे भी इसराइल के साथ एक अघोषित युद्धविराम पर अमल करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>