|
पाँच सौ फ़लस्तीनियों की रिहाई होगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल का मंत्रिमंडल लगभग 500 फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई पर सहमत हो गया है. ये फ़ैसला पिछले हफ़्ते इसराइली प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन और फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया है. महत्वपूर्ण है कि ये सूची इंटरनैट पर छापी जाएगी ताकि यदि जनता को इन लोगों की रिहाई पर किसी को कोई आपत्ती हो तो वह इसके ख़िलाफ़ अपील कर सकें. उधर इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास ने चिंता जताई है कि उतने क़ैदियों को रिहा नहीं किया जा रहा जितनों को छोड़े जाने की उसने माँग की थी. लेकिन फ़लस्तीनी नेता महमूद अब्बास के साथ बातचीत के बाद मध्य पूर्व में दो प्रमुख़ फ़लस्तीनी चरमंपथी गुटों हमास और इस्लामिक जेहाद ने कहा है कि वे फ़िलहाल इसराइली ठिकानों पर हमले नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि वे इसराइल के साथ औपचारिक युद्धविराम पर राज़ी होने के मुद्दे पर विचार कर रहे हैं. इस बातचीत के बाद ही हमास के एक वरिष्ठ नेता महमूद ज़हर ने कहा था कि उनका संगठन कुछ वक़्त तक हमले नहीं करेगा और यह देखेगा कि इसराइल की तरफ़ से इसका क्या जवाब मिलता है. इस्लामिक जेहाद ने कहा था कि वे भी इसराइल के साथ एक अघोषित युद्धविराम पर अमल करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||