|
फ़लूजा में अब तक 600 विद्रोही मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के सुन्नी बहुल शहर फ़लूजा में अमरीकी सेना के हमले शुक्रवार को पाँचवें में दाख़िल हो गए और अमरीकी कमांडरों का कहना है कि वे विद्रोहियों को फ़रात नदी के दूसरे किनारे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं. फ़रात नदी फ़लूजा के दक्षिणी तरफ़ बहती है. फ़लूजा में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी मरीन सैनिकों पर अब भी स्नाइपरों के हमले हो रहे हैं और इन हमलों ने मरीन सैनिकों के मुख्य अड्डे पर भी ख़ासा दबाव बना रखा है. लेकिन बीबीसी संवाददाता का यह भी कहना है कि विद्रोही मुख्य रूप से शहर के बीच से गुज़रने वाली मुख्य सड़क के दक्षिणी तरफ़ एक तंग से गलियारे तक सीमित रह गए हैं. संवाददाता का कहना है कि वहाँ अब आम लोग नज़र नहीं आ रहे हैं और जो लोग लड़ाई की वजह से कहीं फँस गए हैं उनकी हालत का सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है. अमरीकी सैनिकों ने अनुमान लगाया है कि उन्होंने सोमवार को जब से ये हमले शुरू किए हैं तब से उन्होंने क़रीब 600 विद्रोही मारे दिए हैं. अमरीकी सैनिकों के मुताबिक़ इस लड़ाई में उनके 18 सैनिक मारे गए हैं और क़रीब 180 ज़ख़्मी हुए हैं. बग़दाद उधर राजधानी बग़दाद से ऐसी ख़बरें मिली हैं कि विद्रोहियों और इराक़ी सुरक्षा बलों के बीच उत्तरी हिस्से में सुन्नी ज़िले अहमदिया में सीधी लड़ाई हुई है. हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. बग़दाद के पश्चिमी हिस्से में स्थानीय लोगों का कहना है कि अबू ग़रेब ज़िले में भी लड़ाई हुई है और उसमें अमरीकी सैनिक शामिल हैं. अमरीकी सैनिक बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में एक मस्जिद पर मारे गए छापे में भी शामिल रहे हैं. अमरीकी सैनिकों कहा है कि कुछ हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं और एक प्रमुख सुन्नी मौलवी शेख़ मेहंदी अल सुमाईदेई को 27 समर्थकों के साथ हिरासत में लिया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||