BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 नवंबर, 2004 को 18:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लूजा में ख़तरनाक लड़ाई
News image
फ़लूजा जल रहा है
इराक़ में अमरीकी सैनिकों ने फ़लूजा शहर के अधिकांश हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

अमरीकी सैनिकों ने शहर के मेयर के कार्यालय समेत अधिकांश सरकारी और सार्वजनिक भवनों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

हालाँकि बीबीसी संवाददाता पॉल वुड्स ने फ़लूजा के मेयर के कार्यालय परिसर से भेजी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शहर के केंद्र में अमरीकी सैनिकों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी अब भी जारी है.

अमरीकी सैनिकों ने फ़लूजा के 70 प्रतिशत हिस्से पर अपने नियंत्रण की बात की है.

उनके अनुसार बुधवार को सैंकड़ो चरमपंथी मारे गए हैं. कम से कम एक मरीन सैनिक के भी मरने की ख़बर है.

अमरीकी मरीन अधिकारी मेजर फ़्रांसिस पिकोली ने कहा है कि चरमपंथी शहर के मुख्य सड़क से जुड़ी एक पट्टी तक सिमट कर रह गए हैं.

राहत संगठनों ने फ़लूजा में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

शहर खंडहर में बदला

बीबीसी संवाददाता के अनुसार बुधवार को फ़लूजा की सड़कें वीरान लग रही थीं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलती इमारतों से काला धुआँ निकल रहा है.

News image
चरमपंथियों ने फ़लूजा के पास एक तेल पाइपलाईन में आग लगा दी

फ़लूजा से बीबीसी अरबी सेवा के लिए ख़बरें भेजने वाले पत्रकार फ़धिल बदरानी ने शहर की तुलना काबुल से की है जो बरसों की लड़ाई के कारण खंडहरों में तब्दील हो गया था.

इस बीच फ़लूजा में सैनिक अभियान से जुड़े मुख्य सैनिक प्रवक्ता मेजर जनरल अब्दुल क़ादिर मोहन ने संवाददाताओं को बताया कि सैनिकों को उन मकानों का पता लगा है जहाँ बंधकों को रखा और मारा जाता था.

उधर इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के कुछ निकट संबंधियों का बग़दाद से अपहरण कर लिया गया है.

ख़बरों के अनुसार अलावी के चचेरे भाई और दो अन्य संबंधियों को कुछ बंदूकधारियों ने बग़दाद में उनके घर से अगवा कर लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>