|
अमरीकी सेना फ़लूजा के मध्य पहुँची | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना इराक़ में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले फ़लूजा शहर के मध्य में पहुँच गई है. सोमवार रात से गठबंधन सेना ने वहाँ नियंत्रणके लिए एक बड़ा सैनिक अभियान शुरू किया था जिसके बाद वहाँ ज़ोरदार संघर्ष हुआ. एक अमरीकी सैन्य अधिकारी ने कहा कि उनके सैनिकों ने बिल्कुल समय पर या समय से पहले ही अपना ध्येय पूरा कर लिया और इराक़ी सैनिकों का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है. उन्होंने हताहतों की संख्या 12 बताई मगर ये नहीं बताया कि वे मरे हैं या घायल हुए हैं. अधिकारी ने साथ ही कहा कि विद्रोहियों को उम्मीद से कहीं अधिक नुक़सान उठाना पड़ा है. फ़लूजा से भागकर आए एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि शहर की गलियों में लाशें पड़ी हुई हैं. बीबीसी की अरबी सेवा के एक संवाददाता ने बताया है कि फ़लूजा में पूरी तरह अँधेरा है और गोलाबारी के बाद मलबों से लपटें दिखाई दे रही है. कार्रवाई फ़लूजा विद्रोहियों का गढ़ है और उनके क़ब्ज़े को समाप्त करने के लिए गठबंधन सेना ने बड़े पैमाने पर सैनिक कार्रवाई शुरू की. अमरीकी सैनिकों का कहना है कि वे शहर के मध्य तक दाख़िल हो चुके हैं मगर सेना के साथ गए एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने शहर पर नियंत्रण कर लिया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि फ़लूजा पर नियंत्रण के लिए सैनिक कार्रवाई का पहला चरण पूरा हो चुका है और अब शहर के मुख्य केंद्र पर क़ब्ज़े के लिए लड़ाई होगी. इस बीच इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने फ़लूजा में विद्रोहियों से कहा है कि वे हथियार डाल दें और अमरीका और इराक़ी सैनिकों को शहर पर नियंत्रण कर लेने दें. उन्होंने बग़दाद में अनिश्चितकाल के लिए रात का कर्फ़्यू लगाने की भी घोषणा की. उधर फ़लूजा पर हमले के विरोध में इराक़ में सुन्नियों की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी इराक़ी इस्लामिक पार्टी ने अंतरिम सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है. सुन्नी मुसलमानों के एक प्रभावशाली गुट ने लोगों से कहा है कि वे जनवरी में प्रस्तावित चुनाव का बहिष्कार करें. लड़ाई
बीबीसी संवाददाता पॉल वुड अभी गठबंधन सेना के साथ फ़लूजा गए हैं और उनकी रिपोर्टों को सैनिक पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सेना ने शहर की एक मस्जिद पर नियंत्रण कर लिया है जहाँ कथित तौर पर विद्रोहियों ने हथियार जमा किए थे और अपना मुख्य अड्डा बनाया हुआ था. संवाददाता ने कहा कि अमरीकी सेना बार-बार ये कह रही है कि मस्जिद के भीतर इराक़ के ही सैनिकों ने प्रवेश किया. पॉल वुड के अनुसार फ़लूजा के पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में जगह-जगह गलियों में लड़ाई हो रही है. अमरीकी अधिकारी कह रहे हैं कि उत्तरी फ़लूजा के लगभग एक तिहाई हिस्से पर उनका अधिकार हो गया है. विरोध फ़लूजा में हो रही सैनिक कार्रवाई का इराक़ के चरमपंथी गुटों ने विरोध किया है और इराक़ में कई दूसरी जगहों पर हमले किए हैं. बताया जा रहा है कि फ़लूजा के पास रमादी शहर में सैकड़ों हथियारबंद लोगों ने शहर के मध्य में मोर्चा बाँधा हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमरीकी सेना शहर के केंद्रीय हिस्से से हट गई है जहाँ 24 घंटों की लड़ाई के बाद चरमपंथियों ने शहर पर नियंत्रण स्थापित कर लिया. उधर बग़दाद के उत्तर में बक़ूबा शहर के पास इराक़ी विद्रोहियों ने दो पुलिस थानों पर हमला किया और एक इराक़ी अधिकारी का कहना है कि इसमें चार हमलावर मारे गए. उत्तरी इराक़ के शहर मूसल में एक मोर्टार हमले में दो अमरीकी सैनिक मारे गए. उधर किर्कुक शहर में इराक़ी नेशनल गार्ड के एक अड्डे पर एक आत्मघाती हमले में कम-से-कम दो इराक़ी मारे गए. राजधानी बग़दाद में भी कई विस्फोट हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||