|
फलूजा को 'मुक्त' कराने का संकल्प | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने फ़लूजा को विद्रोहियों के नियंत्रण से मुक्त कराने का संकल्प व्यक्त किया है. बताया जा रहा है कि अमरीकी और इराक़ी सैनिक फलूजा पर शीघ्र ही ज़ोरदार कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने पूरे शहर को चारों तरफ़ से घेर लिया है और फलूजा जाने वाली सड़कों की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गई है. बीबीसी संवाददाता पॉल वुड ने अमरीकी सैनिक अधिकारियों के हवाले से बताया है कि बड़े पैमाने पर अमरीकी सैनिक शहर में दाख़िल हो रहे हैं. इससे पहले फ़लूजा पर हुए हमलों में बड़ी संख्या में इराक़ी नागरिक मारे गए हैं और शहर से आम लोगों की आबादी पलायन करने पर मजबूर हुई है. इंतज़ार फ़लूजा के निकट अमरीकी मरीन सैनिक कर्नल माइकल शॉप ने रॉयटर को बताया, "हम आख़िरी तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी. हम सिर्फ़ प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं." समाचार एजेंसी एपी के अनुसार फ़लूजा के निकट अमरीकी सैनिक ठिकाने के पास स्थित सैनिक अस्पताल में भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है. इस अस्पताल में कर्मचारियों की संख्या दोगुनी कर दी गई है और ज़रूरत से ज़्यादा सामान भी इकट्ठा कर लिया गया है. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि उनके लड़ाकू विमानों ने पिछले सात घंटों के दौरान फ़लूजा में पाँच बार हवाई हमले किए हैं. इस हमले में विद्रोहियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. सैनिक अधिकारियों का दावा है कि इस हमले में विद्रोहियों को बड़ा नुक़सान हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||