|
इराक़ में रॉकेट हमले में 15 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तरी शहर तिकरित में एक रॉकेट हमले में कम से कम पंद्रह लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि हमला एक अमरीकी सैनिक ठिकाने पर किया गया था, विद्रोहियों ने दो रॉकेट दागे थे जिनमें से एक निशाना चूककर पास के एक होटल पर जा गिरा. इस होटल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए लोग ठहरे हुए थे. मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई और उसके बाद भारी अफरा तफरी मच गई, बहुत सारे लोग होटल से भागकर बाहर निकले जिनमें से अनेक लोग ख़ून से लथपथ थे. इस हमले में अनेक लोग घायल हुए हैं जिनमें से आठ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. अमरीकी सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में उनका कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है. तिकरित राजधानी बग़दाद से क़रीब 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृहनगर है. इससे पहले बग़दाद के पश्चिम में स्थित शहर रमादी में विद्रोहियों और अमरीकी सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी में आठ इराक़ी लोगों के मारे जाने की ख़बर मिली थी. बग़दाद से 130 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित तिकरित सद्दाम हुसैन का गृह नगर है और वहाँ विद्रोही काफ़ी सक्रिय रहे हैं. तिकरित के अस्पताल के एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया है कि घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||