BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 अक्तूबर, 2004 को 21:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में रॉकेट हमले में 15 की मौत
तिकरित मे हमला
तिकरित में पहले भी इस तरह के हमले हुए हैं
इराक़ के उत्तरी शहर तिकरित में एक रॉकेट हमले में कम से कम पंद्रह लोग मारे गए हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि हमला एक अमरीकी सैनिक ठिकाने पर किया गया था, विद्रोहियों ने दो रॉकेट दागे थे जिनमें से एक निशाना चूककर पास के एक होटल पर जा गिरा.

इस होटल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए लोग ठहरे हुए थे.

मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि पहले ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई और उसके बाद भारी अफरा तफरी मच गई, बहुत सारे लोग होटल से भागकर बाहर निकले जिनमें से अनेक लोग ख़ून से लथपथ थे.

इस हमले में अनेक लोग घायल हुए हैं जिनमें से आठ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

अमरीकी सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में उनका कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है.

तिकरित राजधानी बग़दाद से क़रीब 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृहनगर है.

इससे पहले बग़दाद के पश्चिम में स्थित शहर रमादी में विद्रोहियों और अमरीकी सैनिकों के बीच हुई गोलीबारी में आठ इराक़ी लोगों के मारे जाने की ख़बर मिली थी.

बग़दाद से 130 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित तिकरित सद्दाम हुसैन का गृह नगर है और वहाँ विद्रोही काफ़ी सक्रिय रहे हैं.

तिकरित के अस्पताल के एक डॉक्टर ने पत्रकारों को बताया है कि घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>