|
इराक़ में 8 सैनिकों सहित 15 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बग़दाद में अल-अरबिया टेलीविज़न चैनल के दफ़्तर के बाहर एक धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. बग़दाद से कुछ दूर एक अन्य घटना में आठ अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. बग़दाद में पुलिस के अनुसार शनिवार को अल-अरबिया टीवी चैनल के दफ़्तर के बाहर धमाका कार बम से किया गया. इस हमले में सात लोगों के मारे जाने के अलावा 19 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में अल-अरबिया के छह कर्मचारी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि यह जगह राजधानी के मंसूर ज़िले में है जो कि अंतरिम इराक़ी सरकार के मुख्यालय ग्रीन ज़ोन के पास ही है. बम धमाका इतना ताक़तवर था कि इमारत की पहली मंज़िल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया और वहाँ आग लग गई. ख़ुद को 1920 ब्रिगेड बताने वाले एक संगठन ने एक वेबसाइट पर संदेश लगाया है और इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अल अरबिया टेलीविज़न चैनल पर कुछ चरमपंथी संगठन आरोप लगाते हैं कि वह पश्चिमी देशों का समर्थन करता है. बग़दाद में अल अरबिया के ब्यूरो चीफ़ ने कहा है कि इस चैनल को निष्पक्ष रिपोर्टिंग करने की क़ीमत चुकानी पड़ रही है. मरीन सैनिकों की मौत इसबीच अमरीकी अधिकारियों के अनुसार बग़दाद से कुछ दूर पश्चिम एक घटना में उनके आठ मरीन सैनिकों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा है कि अल-अनबार प्रांत में हुई इस घटना में नौ मरीन सैनिक घायल भी हुए हैं. इराक़ पर हमले के बाद वहाँ किसी एक घटना में मरने वाले मरीन सैनिकों की यह सबसे बड़ी संख्या है. अधिकारियों ने घटना का और ब्यौरा नहीं दिया है. उल्लेखनीय है कि इराक़ का सबसे हिंसक इलाक़ फ़लूजा भी अल-अनबार प्रांत में ही पड़ता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||