|
ब्रितानी सरकार रिपोर्ट का अध्ययन करेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि सरकार उस रिपोर्ट का अध्ययन करेगी जिसमें कहा गया है कि इराक़ पर हमले के बाद वहाँ एक लाख लोगों की मौत हो चुकी है. प्रसिद्ध शोध पत्रिका 'लैंसेट' में प्रकाशित एक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि ठोस योजना की कमी, गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों और हिंसा के वातावरण की वजह से ये मौते हुई हैं. स्ट्रॉ ने बीबीसी को बताया कि चूंकि सर्वेक्षण लैंसेट के लिए किया गया है, इसलिए इसका अध्ययन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई अन्य स्वतंत्र सर्वेक्षणों में हमले के परिणामस्वरूप मरे लोगों की कहीं कम संख्या बताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ में आम लोगों के लिए हिंसा के ज़रिए मौत का ख़तरा अमरीकी गठबंधन के हमले से पहले की तुलना में कुल मिलाकर 58 गुना ज़्यादा बढ़ा है. रिपोर्ट में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन की योजना को बहुत ख़ामियों वाला बताते हुए उसकी निंदा की गई है. अलबत्ता शोधकर्ता यह स्वीकार करते हैं कि यह निष्कर्ष क़रीब एक हज़ार घरों में किए गए छोटे सर्वेक्षण पर आधारित हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा गया है कि ये नतीजे मानने लायक़ नज़र आते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||