BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 अक्तूबर, 2004 को 10:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ के 49 प्रशिक्षु सैनिकों की हत्या
शव
घात लगाकर हमला किया गया था
ईरान की सीमा के निकट कुल 49 इराक़ी सैनिकों के शव मिले हैं, इन लोगों को हाल ही में सेना में भर्ती किया गया था और वे शुरुआती ट्रेनिंग पूरी कर घर लौट रहे थे.

दियाला प्रांतीय पुलिस के कमांडर वालिद अल असावी ने बताया है कि इन लाशों को चार कतारों में रखा गया था.

उन्होंने कहा, "जाँच करने के बाद हमने पाया कि लोगों को ज़मीन पर लिटाकर उन्हें गोली मारी गई थी."

अधिकारियों ने बताया कि सैनिक निहत्थे थे और वे रेगिस्तान में प्रशिक्षण लेकर अपने घर लौट रहे थे.

बताया गया है कि इन लोगों को घात लगाकर पकड़ा गया और उनकी हत्या कर दी गई.

अधिकारियों को संदेह है कि चरमपंथियों को किसी ने यह सूचना दे रखी थी कि तीन मिनी बसों में सवार सैनिकों के पास कोई हथियार नहीं है.

 एक संगठित और हथियारबंद बड़े गिरोह ने इन्हें निशाना बनाया जिन्हें इनके आने-जाने की पूरी ख़बर थी
इराक़ी पुलिस अधिकारी

शनिवार को 37 प्रशिक्षु सैनिकों की लाशें मिली थीं और अब रविवार को 12 लाशें मिलने के बाद यह संख्या 49 हो गई है.

नवनियुक्त सैनिकों की ये लाशें बक़ूबा के मंडाली नाम के गाँव के पास से मिली हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि इन लोगों ने सैनिक वर्दी नहीं पहनी थी और उनके पास कोई हथियार नहीं था.

मुख्य निशाना

असावी का कहना है कि "एक संगठित और हथियारबंद बड़े गिरोह ने इन्हें निशाना बनाया जिन्हें इनके आने-जाने की पूरी ख़बर थी."

जानकारी मिली है कि इनमें से ज्यादातर लोग दक्षिणी इराक़ के शहरों बसरा, अमारा और नासिरिया के रहने वाले शिया नौजवान थे.

पिछले कुछ समय में सैनिक भर्ती केंद्रों और प्रशिक्षण ले रहे इराक़ी सैनिकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है लेकिन यह इस तरह की अब तक की सबसे बड़ी घटना है.

शनिवार को ही दो अलग अलग कार बम धमाकों में 20 इराक़ी पुलिसकर्मी मारे गए थे और 47 लोग घायल हो गए थे.

इस मामले की जाँच चल रही है और घटना से इराक़ी सेना के मनोबल पर बुरा असर पड़ने की आशंका भी ज़ाहिर की जा रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>