|
फलूजा में नए सिरे से लड़ाई छिड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पश्चिमी शहर फ़लूजा में अमरीकी सैनिकों और इराक़ी विद्रोहियों के बीच ताज़ा संघर्ष की ख़बरें हैं. अमरीकी टैंकों ने विद्रोहियों के ठिकाने पर टैंकों से धावा बोला जबाव में विद्रोहियों ने मोर्टार और रॉकेट लाँचर से उन पर हमला किया. शनिवार रात को भी अमरीकी लड़ाकू विमानों ने फ़लूजा में ज़ोरदार हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोग मारे गए. गुरूवार से ही अमरीकी और इराक़ी सैनिकों ने फलूजा को दोबारा अपने घेरे में ले लिया है और शहर पर नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. तीन लाख की आबादी वाला फलूजा शहर लगभग ख़ाली हो गया है और लोगों ने आसपास के शहरों में पनाह ली है, वहाँ अब वही लोग हैं जो अमरीकी सेना के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं. इस बीच राजधानी बग़दाद से दो अमरीकी हेलिकॉप्टरों के गिरने की ख़बर है जिसमें दो अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. बयान अमरीकी सेना के एक बयान में कहा गया है कि एक चेक नाके पर शनिवार की रात को बमबारी की गई क्योंकि वहाँ अबू मुसाब अल ज़रकावी के समर्थक चरमपंथियों का कब्ज़ा था. बयान में कहा गया है, "भारी हथियारों से लैस आतंकवादी एक ग़ैर क़ानूनी चेक नाका बनाकर यातायात में बाधा पहुँचा रहे थे, स्थानीय लोगों को तंग कर रहे थे, यह नाका फलूजा पर ज़रकावी के समर्थकों के नियंत्रण के लिहाज से बहुत अहम था." शनिवार को ही अमरीकी गोलों से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी और अनेक लोग घायल हुए थे जिनमें महिलाएँ भी शामिल थीं. शनिवार को बग़दाद के नज़दीक देर रात दो अमरीकी हेलिकॉप्टर गिरकर तबाह हो गए. अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने सिर्फ़ इतना ही बताया है कि इस घटना में दो सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सेना ने यह नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर किसी ख़राबी के कारण गिरे या उन्हें किसी ने मार गिराया. मई 2003 से लेकर अब तक इराक़ में अमरीका के 27 हेलिकॉप्टर गिर चुके हैं, इनमें से कई हेलिकॉप्टर विद्रोहियों के हमलों का निशाना बने हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||