|
ज़रक़ावी को सौंपने के लिए चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने चेतावनी दी है कि सुन्नी बहुल शहर फ़लूजा में सक्रिय विद्रोही या तो अबू मुसाब अल ज़रक़वी को सरकार के हवाले कर दें या फिर हमले का सामना करने के लिए तैयार रहें. ईयाद अलावी ने कहा है कि ज़रक़ावी देश के सबसे ज़्यादा वांछित व्यक्ति हैं. अंतरिम प्रधानमंत्री ने संसद में कहा है कि ज़रक़ावी को हर हालत में सरकार को सौंपा जाना चाहिए. अमरीकी सेना का कहना है कि ज़रक़ावी फ़लूजा में ही हैं और उनके सिर पर ढाई करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित किया है. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह सीधी और साफ़ चेतावनी है कि ज़रक़ावी को सरकार को सौंपा जाना चाहिए. फ़लूजा में काफ़ी दिनों से अशांति बनी हुई है और समस्या के समाधान के लिए सरकार और शहर के नेताओं के बीच बातचीत भी हुई है लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका है. इस बीच ज़रक़ावी के नेतृत्व वाले गुट ने एक वीडियो जारी की है जिसमें दो व्यक्तियों की हत्या करते हुए दिखाया गया है. मारे गए लोगों को इराक़ी ख़ुफ़िया सेवा का अधिकारी बताया गया है और कहा गया है कि बग़दाद में पिछले महीने उनका अपहरण किया गया था. हिंसा इस बीच बग़दाद में अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान चरमपंथियों के हमलों में चार अमरीकी सैनिक मारे गए और पाँच अन्य घायल हो गए. सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि बग़दाद के पूर्वी इलाक़े में एक काफ़िले पर मंगलवार को सड़क के किनारे एक बम फटने से तीन अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के बग़दाद के पश्चिमी इलाक़े में एक बम हमला किया गया जिसमें एक अमरीकी सैनिक मारा गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||