|
मारग्रेट को छोड़ने की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी केयर इंटरनेशनल ने अपनी इराक़ प्रमुख मारग्रेट हसन को छोड़ने की अपील की है. मारग्रेट हसन का मंगलवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद से अपहरण कर लिया गया था. अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर केयर इंटरनेशन के महासचिव डेनिस कैलॉक्स ने हसन को बंधक बनाने वालों से अपनी अपील में कहा है कि उन्हें समझना चाहिए कि मारग्रेट इराक़ी महिला हैं. इससे पहले शुक्रवार को अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित ताज़ा वीडियो में मारग्रेट हसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए अपील की कि वे ब्रितानी सैनिकों को इराक़ से वापस बुला लें. मारग्रेट हसन को इराक़ और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता हासिल है. चिंता केयर इंटरनेशनल के महासचिव कैलॉक्स ने कहा है कि एजेंसी को मारग्रेट की चिंता है और वे अपील करती हैं कि मारग्रेट को तुरंत छोड़ दिया जाए. उन्होंने कहा, "मारग्रेट हसन मानवीय सहायता कार्यों में लगी हैं. वे 30 सालों से इराक़ में हैं. उन्होंने पिछले 13 सालों के दौरान इराक़ी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और उन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए काम किया है." कैलॉक्स ने कहा कि मारग्रेट निष्पक्ष इराक़ी नागरिक हैं और हमेशा से उनके दिल में इराक़ी लोगों के लिए प्यार रहा है. उन्होंने कहा कि केयर इंटरनेशनल उन सभी लोगों के साथ मिलकर बंधक बनाने वाले लोगों से अपील कर रही हैं, जिनका मारग्रेट ने अपने काम से भला किया है. केयर इंटरनेशनल ने मारग्रेट के अपहरण के बाद इराक़ में अपना काम स्थगित कर दिया है. वीडियो इससे पहले अल जज़ीरा पर ही प्रसारित एक वीडियो में मारग्रेट हसन ने ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से भावुक अपील की. वीडियो में मारग्रेट ने कहा, "कृपया मेरी सहायता कीजिए. ब्रिटेन के निवासियों, आप प्रधानमंत्री ब्लेयर से इराक़ में मौजूद ब्रितानी सैनिकों को वापस बुलाने को कहें और उन्हें बग़दाद में न भेजें." मारग्रेट ने वीडियो में कहा कि इसी कारण उनके और केन बिगली जैसे लोगों को अपहरण हो रहा है. हालाँकि इस वीडियो टेप से यह नहीं पता चल पाया है कि किस चरमपंथी गुट ने मारग्रेट का अपहरण किया है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने मारग्रेट के ताज़ा वीडियो को व्यथित कर देने वाला बताया और कहा कि वे मारग्रेट के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं. स्ट्रॉ ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि हमारे साथ-साथ सभी इराक़ी भी मारग्रेट की रिहाई की अपील करेंगे." अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मारग्रेट के क़रीबी मित्र और स्वतंत्र पत्रकार फ़ेलिसिटी अर्बथनॉट ने बीबीसी को बताया, "वे बहुत मजबूत महिला हैं. लेकिन वे इस वीडियो में रो रही हैं. यह वाकई में बहुत बुरा है." मारग्रेट हसन की सुरक्षित रिहाई के लिए इराक़ में भी कई लोगों ने अपील की है. उनके इराक़ी पति तहसीन अली हसन का कहना है कि उनकी पत्नी का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं और वे मानवीय सहायता कार्य में लगी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||