|
मारग्रेट ने जान बचाने की गुहार लगाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्था केयर इंटरनेशनल के इराक़ कार्यक्रम की प्रमुख मारग्रेट हसन ने अपनी जान बचाने के लिए ब्रिटेन से गुहार की है. ब्रिटेन और इराक़ की दोहरी नागरिकता रखने वाली मारग्रेट हसन का चरमपंथियों ने मंगलवार को अपहरण कर लिया था. मारग्रेट का ताज़ा बयान अरबी टेलीविज़न चैनल अलजज़ीरा पर प्रसारित एक वीडियो में आया है. उन्होंने ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से ब्रिटेन के सैनिकों को निकाल लेने की अपील की है. अलजज़ीरा ने बताया है कि उसे शुक्रवार को मारग्रेट का वीडियो मिला. यह स्पष्ट नहीं है कि किस चरमपंथी गुट ने उन्हें बंधक बना रखा है. परेशान मारग्रेट ने कहा कि ब्रितानी सैनिकों को इराक़ से नहीं निकाले जाने की स्थिति में चरमपंथी ब्रितानी बंधक केन बिग्ली की तरह ही उनकी हत्या कर देंगे. वीडियो में वह कह रही हैं, "प्लीज़ मेरी सहायता कीजिए, शायद ये मेरे अंतिम घंटे हैं." वीडियो में मारग्रेट साफ तौर पर परेशान दिख रही हैं. उन्होंने कहा, "ब्रितानी जनता, आप ब्लेयर से इराक़ से ब्रितानी सैनिकों को निकालने और उन्हें बग़दाद नहीं भेजने के लिए कहें." उल्लेखनीय है ब्रितानी सरकार ने अमरीका के अनुरोध में कोई एक हज़ार ब्रितानी सैनिकों को इराक़ के बसरा से लगने वाले दक्षिणी इलाक़े से निकाल कर मध्य इराक़ में बग़दाद के आसपास तैनात करने की घोषणा की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||