|
इराक़ में सहायताकर्मी का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक प्रमुख सहायताकर्मी के अपहरण के बाद अल-जज़ीरा टेलीविज़न चैनल पर उनका वीडियो प्रसारित किया गया है. मारग्रेट हसन के पास इराक़ और ब्रिटेन दोनों की नागरिकता है और एक इराक़ी व्यक्ति से उनकी शादी हुई है. वह पिछले 30 वर्षों से इराक़ में रह रही हैं और केयर इंटरनेशनल नाम के संगठन के लिए इराक़ में काम कर रही थीं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने मारग्रेट के अपहरण की निंदा करते हुए कहा कि मारग्रेट कई वर्षों से इराक़ी लोगों की मदद कर रही हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि मारग्रेट के हाथ बँधे हुए हैं और वो तकलीफ़ में हैं. अल-जज़ीरा के अनुसार एक हथियारबंद इराक़ी गुट ने मारग्रेट को बंधक बनाया है मगर गुट ने अपना नाम और अपनी माँग के बारे में कुछ नहीं कहा है. केयर इंटरनेशनल के प्रमुख जेफ़री डेनिस ने कहा, "हमें मालूम नहीं है कि मारग्रेट को किस लिए बंधक बनाया गया है. हम उनकी सुरक्षित वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं." केयर इंटरनेशनल विश्व में राहत और विकास के लिए सबसे बड़ी स्वतंत्र संस्थाओं में से एक है. बग़दाद में बीबीसी संववादाता का कहना है कि इस घटना से ये लग रहा है कि अपहर्ताओं के हौसले और बुलंद हो रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||