|
इराक़ में मोर्टार हमले में कई हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में इराक़ी नेशनल गार्ड के मुख्यालय पर मोर्टार से हुए एक हमले में कई लोग हताहत हुए हैं. इराक़ी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हमले में चार लोग मारे गए हैं और कम से कम अस्सी घायल हुए हैं. बग़दाद से 40 किलोमीटर दूर मुशाहिदा में स्थित इस इमारत पर छह मोर्टार गोले गिराए गए. घायलों का दो अमरीकी अस्पतालों में इलाज हो रहा है. समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर घायलों को वहाँ से हटाने में जुटे हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है, नेशनल गार्ड के एक अड्डे पर आज सुबह हमला हुआ. इसमें चार लोग मारे गए और अस्सी घायल हुए. ये सभी नेशनल गार्ड थे. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि इसमें कोई अमरीकी सैनिक घायल नहीं हुआ. पिछले हफ़्ते रमज़ान की शुरुआत से अब तक अलग-अलग हमलों में तेरह पुलिस अधिकारी मारे जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||