| अपहरण करने वालों ने वीडियो जारी किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सहायता संस्था केयर इंटरनेशनल ने अपनी निदेशक मारग्रेट हसन को इराक़ में बंधक बना लिए जाने के बाद वहाँ अपना काम रोक दिया है. अलजज़ीरा टेलीविज़न चैनेल पर मारग्रेट हसन का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें उनके हाथ पीठ के पीछे बंधे हुए हैं. उनके पति तहसीन अली हसन ने कहा है कि बंधक बनाने वालों ने अभी तक परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है. मारग्रेट हसन डबलिन में पैदा हुई थीं लेकिन उनके पास इराक़ और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता है. वह पिछले तीस साल से इराक़ में रह रही हैं. उनका मंगलवार दोपहर को अपहरण कर लिया गया था. अल जज़ीरा पर मारग्रेट हसन के पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और पहचान पत्र के चित्र भी दिखाए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||