|
बग़दाद के उच्चाधिकारी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि बंदूक़धारियों ने बग़दाद के डिप्टी गवर्नर को मार दिया है और उनके दो अंगरक्षकों को घायल कर दिया है. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि बग़दाद के दक्षिणी डोरा ज़िले में कार में सवार हमलावरों ने हातिम कामिल अब्दुल फ़तह पर गोलियाँ चलाईं. बीबीसी के एक संवाददाता के मुताबिक उनकी कार मस्जिद के सामने से गुज़र रही थी जब उस पर हमला हुआ. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब जनवरी में होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं के पंजीकरण का काम चल रहा था. इराक़ के चुनाव में हिस्सा लेने या वोट डालने के इच्छुक लोगों को छह हफ़्ते के भीतर देश भर में फैले 550 केंद्रों में से किसी में नाम दर्ज करा लेना है. इराक़ के अमरीका-समर्थित प्रशासन से जुड़े अधिकारियों पर हमलों की यह नवीनतम कड़ी थी. इससे पहले रविवार को तिकरित में एक रॉकेट के हमले में कम से कम पंद्रह नागरिकों की जानें गई थीं और आठ अन्य घायल हुए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||