|
फ़लूजा में लड़ाई शुरु, रम्सफेल्ड का बयान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी सेना और विद्रोहियों मे भीषण संघर्ष हो रहा है. इस अभियान में 15 हज़ार सैनिक हिस्सा ले रहे है. उधर अमरीका के रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफेल्ड ने कहा है कि जब तक फ़लूजा से विद्रोहियों को निकाल बाहर नहीं किया जाता तब तक अभियान जारी रहेगा. पेंटागन में एक प्रेस कांफ्रेस में रम्सफेल्ड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फ़लूजा पर कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में आम लोग नहीं मारे जाएंगे. रम्सफेल्ड ने कहा कि फ़लूजा की कार्रवाई इराक़ी आतंकवादियों के लिए एक सबक होगी. फ़लूजा विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है और कभी भी अमरीकी सेना का इस इलाक़े पर पूरा कब्ज़ा नही हो सका है. भयंकर लड़ाई अमरीकी विमान, टैंक, तोपें और गोलाबारी करने वाले हेलिकॉप्टर शहर पर पूरी सैन्य शक्ति से हमला कर रहे हैं और वहाँ रात में पूरा आसमान जगमगा उठा है. अमरीकी सेना के कमांडर जॉर्ज केसी ने कहा है कि वहाँ 'बड़ा संघर्ष' होने की संभावना है. उधर रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने विद्रोहियों पर हत्यारे, 'आतंकवादी' और सद्दाम प्रशासन के समर्थक होने का आरोप लगाया है. फ़लूजा के भीतर अमरीकी सेना के साथ चल रहे एक बीबीसी संवाददाता, जो सैनिक पाबंदियों में समाचार भेज रहे हैं, कहते हैं कि पूरे शहर से लड़ाई की आवाज़े आ रही हैं.
उनका कहना है कि लड़ाई अब भी शहर के बाहरी इलाक़ो की प्रमुख सड़को पर हो रही है और अमरीकी विमान भी भीषण बमवर्षा कर रहे हैं. ये सैनिक अभियान इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के अमरीकी सेना को फ़लूजा में सैनिक कार्रवाई करने की अनुमति देने के बाद शुरु हुआ है. फ़लूजा के अंदर से ज़्यादा जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन नागरिकों की एक समिति का कहना है कि शहर पूरी तरह से घिर चुका है. नागरिकों की समिति के अध्यक्ष ख़ालेद अल जुमाइली का कहना है कि अमरीकी और इराक़ी सेनाओं ने जिस हस्पताल पर कब्ज़ा किया है वहाँ साज़ो-सामान को क्षति पहुँचाई, कर्मचारियों को बंदी बना लिया, सड़क संपर्क काट दिया और पानी और बिजली की सप्लाई बंद कर दी है. कर्फ़्यू इससे पहले प्रधानमंत्री अलावी ने फ़लूजा के लिए कई आपात उपायों की भी घोषणा की. बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि फ़लूजा में स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से कर्फ़्यू लगाया जा रहा है. साथ ही बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 48 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है. ज़रूरी सामग्रियों के यातायात के अलावा सीरिया और जोर्डन के साथ इराक़ की सीमा भी बंद कर दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||