BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 नवंबर, 2004 को 14:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़रक़ावी ने की रिहा करने की अपील
मारग्रेट हसन
मारग्रेट हसन को बंधक बनाने वालों ने नया वीडियो जारी किया है
इराक़ में सक्रिय चरमपंथी अबू मुसाब अल ज़रकावी के नाम से जारी एक संदेश में अपील की गई है कि अपहृत राहतकर्मी मारग्रेट हसन को रिहा कर दिया जाए.

मारग्रेट हसन के अपहर्ताओं ने धमकी दी थी कि अगर ब्रितानी सैनिक इराक़ से नहीं हटे तो उन्हें ज़रकावी के हवाले कर दिया जाएगा.

कथित तौर पर ज़रकावी के इस बयान में कहा गया है कि अगर मारग्रेट हसन उनके पास आईं तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

इस संदेश के नीचे लिखा है 'अल क़ायदा इराक़' और इसे एक इस्लामी वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है, इसी वेबसाइट पर अक्सर इस्लामी विद्रोहियों और चरमपंथियों के संदेश जारी होते हैं.

 जो लोग इस बंधक को एक ताश के पत्ते की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं वे हमारे मजहब को नहीं समझते, सच्चे मुसलमान औरतों और बच्चों का कत्ल नहीं करते
इंटरनेट पर जारी बयान

इस संदेश में अपहर्ताओं से कहा गया है कि वे मारग्रेट हसन के ख़िलाफ़ इस बात के सबूत पेश करें कि "वे मुसलमानों के ख़िलाफ़ साज़िश में शामिल हैं" या फिर उन्हें तत्काल रिहा कर दें.

इस संदेश में अपहर्ताओं के बारे में कहा गया है, "जो लोग इस बंधक को एक ताश के पत्ते की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं वे हमारे मजहब को नहीं समझते, सच्चे मुसलमान औरतों और बच्चों का कत्ल नहीं करते."

इंटरनेट पर प्रकाशित इस विस्तृत संदेश में कहा गया है, "कई बार हमने अपने हमले रोक दिए क्योंकि मुसलमानों के मारे जाने का डर था, हम मुसलमानों का ख़ून बहने से रोकने के लिए पीछे हट गए."

संगठन

ज़रकावी के संगठन तौहीद उन जिहाद का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कई पश्चिमी बंधकों की हत्याएँ की हैं, जिनमें अमरीकी व्यवासायी निक बर्ग और ब्रितानी ठेकेदार केन बिगली शामिल हैं.

संगठन ने यह भी स्वीकार किया है कि उसका अनेक आत्मघाती हमलों, कर बम धमाकों और बम विस्फोटों में हाथ रहा है.

आयरिश मूल की 59 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता मारग्रेट हसन को 19 अक्तूबर को अज्ञात लोगों ने अपहृत कर लिया था, वे केयर नाम के स्वयंसेवी संगठन के प्रमुख के तौर पर बग़दाद से राहत कार्यों का संचालन कर रही थीं.

इससे पहले मारग्रेट हसन के अपहर्ताओं ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने इराक़ से ब्रितानी सेना की वापसी और महिला कैदियों की रिहाई की बात कही थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>