BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 08 नवंबर, 2004 को 01:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लूजा में बड़े सैनिक अभियान की तैयारी
हमले के बाद
पिछले कुछ दिनों से बग़दाद के आसपास सुन्नी बहुल इलाक़े में विद्रोहियों ने बड़े हमले किए हैं
इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और विद्रोहियों के बीच भारी संघर्ष हुआ है.

गठबंधन सेना वहाँ एक भारी सैनिक अभियान छेड़ने की तैयारी कर रही है.

उधर इराक़ सरकार ने कहा है कि वहाँ स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से आपातकाल लागू हो जाएगा.

इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा है कि इसके तहत फ़लूजा में कर्फ़्यू लगाया जा रहा है.

साथ ही बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जा रहा है.

अतिआवश्यक ज़रूरतों के अलावा सीरिया और जोर्डन के साथ इराक़ की सीमा भी बंद कर दी गई है.

फ़लूजा

ख़बरें आ रही हैं कि वहाँ कई जगहों से काला धुआँ उठता नज़र आ रहा है.

इस बीच विद्रोहियों ने भी अमरीकी ठिकानों पर मोर्टारों और छोटे हथियारों से हमले किए हैं.

अमरीकी सेना अभी शहर के नज़दीक जुटी है और हमले के आदेश की प्रतीक्षा कर रही है.

मगर वे शहर के भीतर नहीं गए हैं और विद्रोहियों के हमलों के बाद उनको बार-बार अपनी जगह बदलनी पड़ रही है.

हमले शुरु करने के ठीक पहले रविवार को इराक़ की अंतरिम सरकार ने इराक़ में दो महीने के आपातकाल की घोषणा कर दी थी.

फ़लूजा को विद्रोहियों का सबसे मज़बूत गढ़ माना जाता है.

ख़बरें आ रही है कि फ़लूजा के आसपास तैनात हज़ारों अमरीकी सैनिकों में से कुछ टुकड़ियों ने फ़लूजा शहर में प्रवेश करना शुरू कर दिया है.

बीबीसी संवाददाता जेनिफ़र ग्लास जो इस वक़्त फ़लूजा में अमरीकी सेना के साथ हैं ने अपने सीमित स्रोतों से ख़बर दी है कि रविवार को शाम घिरते ही पहले फ़लूजा का आसमान अमरीकी हेलीकॉप्टरों से बरस रहे बमों की चमक और उनकी धमक से गूँज उठा.

अमरीकी सेना ने माना है कि उसने एक हज़ार पाउंड का एक बम फ़लूजा के इराक़ी नेशनल गार्ड के पूर्व मुख्यालय पर गिराया है.

अमरीकी सेना का कहना है कि इस इमारत में फ़लूजा के विद्रोहियों ने अपने विस्फ़ोटक और हथियारों का जखीरा जमा कर रखा था. अमरीकी हमलों के जवाब में विद्रोहियों ने भी विमानभेदी तोपों से हमला किया.

इस माहौल के बीच, अमरीकी सेना के जनरल जॉल सैट्लर ने अमरीकी सैनिकों से कहा, “इस शहर पर गुंडों, हत्यारों, ठगों और दहशतगर्दों ने कब्ज़ा कर रखा है. जब हम इन लोगों की कमर तोड़ देंगे तभी आशा का सूरज यहाँ फैले अंधकार को चीरकर रोशनी फैला सकेगा.”

बड़ी लड़ाई

इसके बाद इराक़ी सेना की कुछ टुकड़ियों ने शहर में प्रवेश किया और सबसे पहले फ़लूजा के अस्पताल पर नियंत्रण कर लिया है.

लेकिन अमरीकी सेना का कहना है कि बड़ी लड़ाई अभी शुरू होनी है.

अमरीकियों के साथ इस लड़ाई में इराक़ी सैनिक भी शामिल हैं जिन्हें अमरीकियों ने प्रशिक्षित किया है.

बग़दाद से बीबीसी संवाददाता एलिस्टर लेटहेड का कहना है कि जहाँ एक ओर अमरीकी सैनिक कुछ इराक़ी सैनिकों के साथ फ़लूजा पर बड़े ज़मीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं वहीं मध्य इराक के कुछ हिस्सों में हिंसा और तेज़ हो गई है.

पिछले दो दिनों में बग़दाद के आसपास के सुन्नी इलाक़े में 60 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बग़दाद में तीन सरकारी अधिकारी मारे जा चुके हैं और वित्त मंत्री के घर पर कार बम हमला हुआ है लेकिन वित्त मंत्री उस समय घर पर नहीं थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>