|
फ़लूजा में भीषण संघर्ष | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने इराक़ के फ़लूजा शहर में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बड़ी सैनिक कार्रवाई शुरु कर दी है. अमरीकी विमान, टैंक, तोपें और गोलाबारी करने वाले हेलिकॉप्टर शहर पर पूरी सैन्य शक्ति से हमला कर रहे हैं और वहाँ रात में पूरा आसमान जगमगा उठा है. अमरीकी सेना के साथ चल रहे एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पूरे शहर से लड़ाई की आवाज़े आ रही हैं. उनका कहना है कि लड़ाई अब भी शहर के बाहरी इलाक़ो की प्रमुख सड़को पर हो रही है और अमरीकी विमान भी भीषण बमवर्षा कर रहे हैं. कई हफ़्तों से इराक़ की अंतरिम सरकार और अमरीकी सेना इस बड़े सैनिक अभियान की बात कर रही थी. ये सैनिक अभियान इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के अमरीकी सेना को फ़लूजा में सैनिक कार्रवाई करने की अनुमति देने के बाद शुरु हुआ है. कर्फ़्यू अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने पूरे शहर को घेर रखा है. हमले से पहले अलावी ने फ़लूजा के लिए कई आपात उपायों की भी घोषणा की. बग़दाद में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि फ़लूजा में स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से कर्फ़्यू लगाया जा रहा है. साथ ही बग़दाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 48 घंटे के लिए बंद किया जा रहा है. अतिआवश्यक सामग्रियों के यातायात के अलावा सीरिया और जोर्डन के साथ इराक़ की सीमा भी बंद कर दी गई है. संघर्ष अमरीकी गठबंधन सेना को फ़लूजा शहर के बाहर विद्रोहियों के भारी हमले का सामना करना पड़ रहा है. फ़लूजा में मौजूद बीबीसी संवाददाता पॉल वुड के अनुसार शहर के आस-पास ज़बरदस्त धमाकों की आवाज़ सुनी जा रही है और विस्फोटों की चमक भी दिखाई दे रही है. संवाददाता के अनुसार एफ़-18 बमवर्षक विमानों ने शहर पर बम बरसाए हैं. उधर विद्रोहियों ने भी फ़रात नदी के पास अमरीकी सेना के ठिकानों पर मोर्टार और छोटे हथियारों से हमले किए हैं. हमलों के कारण गठबंधन सैनिकों को बार-बार अपनी जगह बदलनी पड़ रही है. इस बीच दो अमरीकी सैनिक तब मारे गए जब उनका बुलडोज़र फ़रात नदी में जा गिरा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||