|
फ़लूजा में अमरीकी मुख्यालय पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर फ़लूजा में विद्रोहियों ने अमरीकी सैनिकों के ठिकाने पर ज़ोरदार हमला किया है. अमरीकी सैनिकों के साथ मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चरमपंथी सेना मुख्यालय पर कई ओर से हमले कर रहे हैं. संवाददाता ने बताया कि विद्रोहियों का सामना करने के लिए गठबंधन सेना को चार बार हवाई हमले करने पड़े और उनके सैनिक घर-घर जाकर विद्रोहियों को ढूँढ रहे हैं. फ़लूजा पर नियंत्रण के लिए अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का अभियान तीसरे दिन भी जारी है. नियंत्रण गठबंधन सेना ने वहाँ विद्रोहियों के ठिकानों पर नए हमले किए हैं और उन्होंने शहर के अधिकतर हिस्सों पर अपना प्रभाव कायम कर लिया है. हालाँकि अभी भी शहर में विद्रोही घात लगाकर गोलियाँ चला रहे हैं. अमरीकी सेना ने कहा है कि विद्रोहियों ने फ़लूजा के पास उनके दो हेलीकॉप्टरों को भी गिरा दिया है मगर इसमें किसी की जान नहीं गई. उधर बग़दाद के मध्य में एक ज़बरदस्त कार बम धमाका हुआ है जिसमें कम-से-कम 17 लोग मारे गए हैं. इराक़ के अन्य शहरों, किर्कुक, मूसल और बक़ूबा से भी हिंसा की ख़बरें हैं. फ़लूजा अमरीकी सेना को फ़लूजा के पश्चिम में विद्रोहियों का सामना करना पड़ रहा है जहाँ पहले समझा जा रहा था कि गठबंधन सेना का क़ब्ज़ा हो गया है. वहाँ कम-से-कम एक सैनिक के मारे जाने का समाचार है. ऐसी भी ख़बरें हैं कि अमरीकी सेना ने हमले से पहले अगवा किए गए एक बंधक को बरामद किया है. इराक़ में राहत कार्य करनेवाली संस्था रेड क्रेसेंट का कहना है कि फ़लूजा में आम नागरिक खाने-पीने की समस्या से जूझ रहा है और उनके पास ना बिजली है ना दवाएँ. बग़दाद में धमाका बग़दाद में गुरूवार को शहर के सादौन ज़िले में नासिर स्क्वायर नामक जगह पर कार बम फटा जो एक अतिव्यस्त व्यावसायिक इलाक़ा है. इस इलाक़े में ऐसे कई होटल हैं जहाँ विदेशी रहा करते हैं. इराक़ी पुलिस के अनुसार धमाके में कम-से-कम 17 लोग मारे गए हैं. उधर उत्तरी शहर किर्कुक में एक प्रांतीय गवर्नर के काफ़िले के पास एक बम हमला हुआ जिसमें गवर्नर बाल-बाल बच गए. अपुष्ट ख़बरों के अनुसार एक आम नागरिक इसमें मारा गया जबकि 16 लोग घायल हो गए. उत्तरी शहर मूसल में बंदूकधारियों ने छह इराक़ी पुलिस थानों पर हमला कर हथियार लूट लिए और वहाँ आग लगा दी. बग़दाद के ही उत्तर में एक अन्य शहर बक़ूबा में भी बंदूकधारियों ने एक इराक़ी चौकी पर हमला किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||