|
फ़लूजा में लड़ाई तेज़, सैनिक अंदर घुसे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के फ़लूजा शहर में अमरीकी सेना और विद्रोहियों मे भीषण संघर्ष हो रहा है और अमरीकी सैनिक भी आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले रात में शहर पर चारों तरफ़ से हमले किए गए और हमलों में ज़मीनी और हवाई ताक़त का इस्तेमाल किया गया. धमाकों, गोलीबारी और हवाई हमलों से भारी शोर रहा और आसमान में चकाचौंध भी रही. संवाददाताओं का कहना है कि अमरीक सैनिक भारी लड़ाई के बीच फ़लूजा के क़रीब एक किलोमीटर अंदर तक दाख़िल हो गए हैं. अनुमान लगाया जाता है कि अब भी हज़ारों आम नागरिक फ़लूजा शहर के अंदर हो सकते हैं. अमरीकी और इराक़ी अधिकारियों को उम्मीद है कि इस हमले से जनवरी में प्रस्तावित आम चुनावों की तैयारी के लिए रास्ता खुलेगा जबकि कुछ इराक़ियों में इस हमले को लेकर भारी नाराज़गी है. अमरीकी सेनाओं के साथ मौजूद बीबीसी संवाददाता पॉल वुड यह हमला शुरू होने के क़रीब 12 घंटे बाद भी फ़लूजा के अंदर से लगातार लड़ाई की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं. पॉल वुड कुछ सैन्य प्रतिबंधों के बीच अपनी ख़बरें भेज रहे हैं. इस लड़ाई में हताहतों की संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. इस हमले में क़रीब 15 हज़ार सैनिक हिस्सा ले रहे है.
फ़लूजा पर हमले के विरोध में इराक़ के सबसे बड़े सुन्नी राजनीतिक दल इराक़ी इस्लामिक पार्टी ने अंतरिम सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है. विद्रोही हमले उधर विद्रोही गुटों ने फ़लूजा में हो रहे हमलों पर बदले की कार्रवाई की है और कुछ अन्य इलाक़ों में हमले किए हैं. विद्रोहियों ने बग़दाद के उत्तरी शहर बक़ूबा में दो थानों को निशाना बनाया है जिसमें अनेक लोगों के हताहत होने की ख़बरें हैं. एक अन्य उत्तरी शहर किरकुक में एक कार के ज़रिए हुए आत्मघाती हमले में दो इराक़ियों के मारे जाने की ख़बर है. यह हमला नेशनल गार्ड के एक मुख्यालय पर किया गया. बग़दाद में भी कई बम धमाके होने की ख़बरें हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||