BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 31 अक्तूबर, 2004 को 22:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरिस में अराफ़ात 'ख़ुश और बेहतर'
अराफ़ात
अराफ़ात अब लोगों से मिलजुल रहे हैं
फ्रांस में सैनिक अस्पताल में इलाज करा रहे फ़लस्तीनी नेता यासिर अऱाफ़ात के सहयोगियों ने कहा है कि वे खुश हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं.

फ़लस्तीनी विदेश मंत्री नबील शाथ ने बताया है कि अराफ़ात खुश हैं, उन्होंने हल्का खाना खाया और चाय पी.

अराफ़ात के एक अन्य सहयोगी ने बताया कि उनकी मेडिकल जाँच के बाद पता चला है कि उन्हें कोई जानलेवा बीमारी नहीं है.

लेकिन अभी तक उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

 डॉक्टरों ने फ़िलहाल रक्त कैंसर की आशंका से इनकार कर दिया है, लेकिन दूसरी आशंकाएँ अभी बनी हुई हैं
फ़लस्तीनी प्रतिनिधि

माना जा रहा है कि उनकी जाँच की पूरी रिपोर्ट बुधवार तक ही सामने आ पाएगी.

फ्रांस में फ़लस्तीनी प्रशासन की प्रतिनिधि लीला शाहिद ने कहा, "डॉक्टरों ने फ़िलहाल रक्त कैंसर की आशंका से इनकार कर दिया है, लेकिन दूसरी आशंकाएँ अभी बनी हुई हैं."

बेहतर

फ़लस्तीनी नेता नबील शाथ ने कहा कि वे पहले से बहुत सजग, कम थके हुए लग रहे थे, हम फ्रांसीसी डॉक्टरों की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

एक अन्य फ़लस्तीनी नेता अनवर सलाम ने बताया है कि पंद्रह मिनट तक उनकी यासिर अराफ़ात से बातचीत हुई जिसमें वे काफ़ी सुलझे हुए और सजग लग रहे थे.

यासिर अराफ़ात के फ्रांस जाने के बाद फ़लस्तीनी प्रशासन की ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री अहमद कुरई के हाथों में है.

फ़लस्तीनी लोग बहुत बेसब्री से अराफ़ात के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और अराफात के सहयोगियों ने बताया है कि उन्हें दुनिया भर से बड़ी संख्या में शुभकामना संदेश मिले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>