|
इराक़ में गृहयुद्ध भड़कने की आशंका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि नई ख़ुफ़िया सूचनाओं में इराक़ की बहुत निराशाजनक तस्वीर उभर रही है और आशंका व्यक्त की गई है कि देश में गृहयुद्ध भी शुरू हो सकता है. राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के लिए तैयार किए गए इस आकलन को सबसे पहले न्यूयॉर्क अख़बार में प्रकाशित किया गया है. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता निक चाइल्ड्स का कहना है कि बुश प्रशासन इन ख़ुफ़िया सूचनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से कुछ कहने से बच रहा है और इन्हें बहुत महत्वपूर्ण श्रेणी में रखा गया है. हालाँकि पर्दे के पीछे अधिकारी इन सूचनाओं से इराक़ की बहुत ख़राब तस्वीर बनरही है और ख़ासतौर से अगले साल के आख़िर तक तो ऐसे ही हालात रहने की संभावना है. पचास पन्नों के इस आकलन में अमरीका की विभिन्न ख़ुफ़िया एजेंसियों में कहा गया है कि अगले साल इराक़ की अस्थिरता ख़तरे में रहेगी और सबसे ख़राब हालात गृह युद्ध की तरफ़ भी जा सकते हैं. चूँकि राष्ट्रपति बुश ख़ुद भी कह चुके हैं कि आने वाले वक़्त में हालात मुश्किल हो सकते हैं, ऐसे में इन ताज़ा ख़ुफ़िया सूचनाओं से बुश के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जॉन कैरी को मसाला मिल सकता है. ऐसे में बहुत से विश्लेषक यह भी कहते हैं कि इराक़ में ऐसे ख़राब हालात में आगामी जनवरी में चुनाव कराना क्या सही फ़ैसला होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||