|
अब तक 1000 अमरीकी सैनिक मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रक्षा विभाग ने कहा है कि इराक़ पर हमले के बाद से अब तक इराक़ में एक हज़ार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. इनमें तीन अमरीकी नागरिक भी शामिल हैं. ज़्यादा मौतें युद्ध समाप्त होने की अधिकृत घोषणा के बाद हुई है. माना जा रहा है कि इन आंकड़ों के बाद इराक़ पर हमले के राष्ट्रपति बुश के फ़ैसले पर एक बार फिर बहस शुरु हो सकती है. इराक़ पर हमले को 18 महीने बीत चुके हैं. पेंटागन के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोई सात हज़ार लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार से अब तक बारह अमरीकी सैनिकों के मारे जाने के बाद मरने वालों की संख्या एक हज़ार तक पहुँच गई. पेंटागन ने एक वक्तव्य में कहा है, "हम उन लोगों को सम्मानपूर्वक याद करते हैं जिन्होंने आज़ादी की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी." अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इस बात पर निंदा की जाती रही है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के सहयोग के बिना इराक़ पर हमला किया. बीबीसी संवाददाता जेन ओ ब्रायन का कहना है कि वे इन आंकड़ों के बाद इस पर एक बार फिर बहस शुरु हो सकती है. वैसे भी राष्ट्रपति के चुनाव में बुश के प्रतिद्वंद्वी जॉन कैरी ने इसे मुद्दा बना रखा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||