|
उत्तरी इराक़ में हिंसा में अनेक मौतें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में किरकुक में एक कार बम हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए हैं. चरमपंथियों ने शनिवार को इराक़ के कई अन्य इलाक़ों में भी हमले किए. किरकुक में कार बम से पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया गया. हमले के वक़्त प्रशिक्षु पुलिसकर्मी दिन भर की ट्रेनिंग के बाद बाहर आ रहे थे. मरने वालों में 14 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी हैं. किरकुक के पुलिस प्रमुख सरहत क़ादिर ने कहा, "यह एक आतंकवादी कार्रवाई है." उधर उत्तरी इराक़ के ही एक अन्य शहर मूसल में चरमपंथियों और अमरीकी सैनिकों की मुठभेड़ में कम से कम सात लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. राजधानी बग़दाद में लतीफ़िया इलाक़े में एक बड़ी सुरक्षा कार्रवाई के दौरान 12 पुलिसकर्मी मारे गए. कार्रवाई के दौरान 200 संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में लिया गया. शनिवार को उत्तरी इराक़ में जहाँ जगह-जगह हिंसक संघर्ष हुए, वहीं दक्षिणी शहर बसरा के पास एक तेल पाइप लाइन को उड़ा दिया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||