|
बग़दाद में कार बम धमाके में 47 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक पुलिस थाने के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 47 लोग मारे गए है. अधिकारियों के अनुसार 100 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं. इस बीच बग़दाद के उत्तर में स्थित बक़ुबा में हुए एक हमले में हथियारबंद लोगों ने 12 पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी है. इसमें दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. हमलावरों ने उस मिनीबस को निशाना बनाया जो पुलिसकर्मियों को काम पर ले जा रही थी. बग़दाद में हुए विस्फोट के बारे में अधिकारियों के बताया कि उनमें से काफ़ी लोग विस्फोट के समय नौकरी के लिए वहाँ लाइन लगाकर खड़े थे. ज़बरदस्त विस्फोट के बाद से घटनास्थल से धुआँ उठता देखा जा रहा है. लोगों के क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये विस्फोट बग़दाद के हाइफ़ा स्ट्रीट इलाक़े में हुआ है.
इलाक़े में स्थित एक प्रमुख बाज़ार नष्ट हो गया है. इसकी आवाज़ पूरे शहर में सुनाई पड़ी. अमरीकी सैनिक अधिकारियों के अनुसार ये विस्फोट कार बम के ज़रिए किया गया. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार हेलिकॉप्टर घटनास्थल के ऊपर चक्कर लगा रहे हैं. ये इलाक़ा सद्दाम हुसैन के समर्थकों का माना जाता है और रविवार को भी इस इलाक़े में सैनिकों और विद्रोहियों के बीच ज़बरदस्त संघर्ष हुआ था. उस संघर्ष में 13 लोग मारे गए थे. अमरीकी सेना के साथ मिलकर काम करने के लिए इराक़ी पुलिस बल अक़सर विद्रोहियों के निशाने पर आता रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||