|
बंधक कांड की दिल दहलाने वाली तस्वीरें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी टेलीविज़न पर बेसलान बंधक कांड की दिल दहलाने वाली तस्वीरें दिखाई गई हैं. इसमें दिखाया गया है कि स्कूल की व्यायामशाला में बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को भेड़ बकरियों की तरह ठूँस दिया गया था और उनके शरीर पर विस्फोटक बाँध दिए गए थे. इसमें दिखाई देता है कि बंधक बनाने वाले घातक हथियार लिए हुए बंधकों के बीच घूम रहे थे. तस्वीरों में बहुत से स्कूली बच्चे दिख रहे हैं, ज़्यादातर अपने हाथ उठाए हुए हैं और सर के पीछे बांधे हुए हैं. सब के सब अपनी स्कूली वर्दी में दिखाई दे रहे थे, जिससे पता चलता है कि ये तस्वीरें तब की हैं जब ये संकट शुरू ही हुआ था. बंधक बनाने वाले नकाबपोश चारों ओर विस्फोटक लगाते देखे जा सकते हैं और बच्चों के चेहरों पर डर साफ़ पढ़ा जा सकता है. ये उस स्कूल के भीतर की पहली तस्वीरें हैं. हालाँकि ये नहीं बताया गया कि तस्वीरें आईं कहां से. निंदा लेकिन दुनिया भर में इस घिनौने हमले की निंदा ही हो रही है जिसमें इतने सारे बच्चों की जान गईं. इसे संयोग ही माना जा सकता है कि ये हमला सितंबर में हुआ यानी ग्यारह सितंबर के हमलों की बरसी के आसपास. लेकिन अमरीकी रक्षा मंत्री डोनाल्ड रम्सफ़ेल्ड का कहना है, "पिछले हफ़्ते रूस में सैकड़ों लोग मारे गए, और इसी हफ़्ते हम कई देशों के उन तीन हज़ार नागरिकों को याद करते हैं जो 11 सितंबर 2001 को मारे गए थे." उन्होंने कहा, "ग्यारह सितंबर आतंकवाद की शुरूआत का दिन नहीं था, इराक़ की लड़ाई ने आतंकवाद शुरू नहीं किया, आतंकवादियों ने उससे पहले ही सभ्य समाज के ख़िलाफ़ लड़ाई का ऐलान कर रखा था और वो हज़ारों लोगों की जान ले चुके हैं. इस हमले की तीसरी बरसी पर हमें सिर्फ़ उन लोगों को याद ही करना है जिन्होंने इस लड़ाई में अपनी क़ुर्बानी दी है." इससे पहले रूस की राजधानी मॉस्को में इस घटना के विरोध में हज़ारों लोगों ने रैली निकाली. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||