BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 सितंबर, 2004 को 00:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूस में शोक का माहौल
दुःखी परिजन
मारे गए लोगों की अंत्येष्टि शुरू हो गई है
रूस में बेसलान शहर के बंधक संकट की समाप्ति के बाद दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

बेसलान के एक स्कूल में हुए इस बंधक कांड में 330 से भी अधिक लोग मारे गए.

सोमवार को सारे रूस में राष्ट्रध्वज आधे झुके हुए हैं और टेलीविज़न पर मनोरंजक कार्यक्रमों का प्रदर्शन रोक दिया गया है.

बेसलान में चेचन विद्रोहियों और सुरक्षाबलों के बीच बंधक संकट की समाप्ति के दौरान मारे गए लोगों की अंत्येष्टि रविवार को शुरू हुई जिनमें लगभग आधे बच्चे थे.

इस बीच रूस में रेड क्रॉस ने बंधक संकट के दौरान घायल हुए 400 लोगों के इलाज के लिए उपकरणों की ख़रीद के वास्ते आर्थिक मदद की अपील की है.

अभी 200 और लोगों का कोई पता नहीं चल सका है.

हमलावर की तस्वीर

पकड़ा गया हमलावर
रूस के सरकारी टेलीविज़न पर पकड़े गए हमलावर को दिखाया गया

इस बीच रूस के सरकारी टेलीविज़न पर एक व्यक्ति को ये कहते हुए दिखाया गया है कि वह हमलावर था था जिसे पकड़ लिया गया.

टेलीविज़न पर इस व्यक्ति के हाथ पीछे की और बंधें थे और वह ये कह रहा है कि उसने बेस्लान में किसी भी बच्चे को नहीं मारा.

टीवी पर इस व्यक्ति को दिखाकर रूसी अधिकारियों ने अपने इन दावों को सही ठहराने के लिए पहली बार ऐसे सबूत पेश किए हैं कि तीन हमलावरों को जीवित पकड़ लिया गया था.

टीवी पर दिखाए गए व्यक्ति की भाषा से ऐसा लगता है कि वह उसी क्षेत्र का है ना कि विदेशी.

ये व्यक्ति टीवी पर कह रहा है,"मैं सचमुच वहाँ मरने के लिए नहीं गया और मैं अभी भी मरना नहीं चाहता. मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूँ कि मैं ज़िंदा रहना चाहता हूँ".

टेलीविज़न पर बताया गया कि ये कथित अपहर्ता भागने की कोशिश कर रहा था जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा.

बताया गया कि उसने अपनी दाढ़ी हटा ली थी और बंधकों के साथ ही भागने की कोशिश कर रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>