|
देशवासियों से एकजुटता का पुतिन का आह्वान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने रूस के लोगों से आतंकवाद के ख़तरे का सामना करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. पुतिन ने उत्तरी ओसेतिया के हिंसक बंधक संकट के एक दिन बाद टेलीविज़न पर देशवासियों को संबोधित किया. पुतिन ने कहा,"आज हम सबको अवश्य एकजुट रहना होना पड़ेगा क्योंकि दुश्मनों को हराने का हमारे पास यही एकमात्र रास्ता है". बंधक संकट के तीसरे दिन अचानक हुए नाटकीय घटनाक्रम के कारण ज़बरदस्त हिंसा हुई. अधिकारियों का कहना है कि इस हिंसा में 330 लोग मारे गए जिनमें आधे बच्चे थे. राष्ट्रपति पुतिन ने स्वीकार किया है कि सरकार इस हमले के लिए तैयार नहीं थी.
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सोवियत संघ के विघटन के बाद रूसी सरकार देश के सामने आए ख़तरों को पहचानने और उनका असरदार तरीक़े से सामना कर पाने में विफल रही है. उन्होंने वायदा किया कि देश की सुरक्षा सेवाओं में सुधार किया जाएगा. मास्को में मौजूद बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रपति पुतिन ने जिस दो-टूक लहज़े में राष्ट्र को संबोधित किया उससे यही लगता है कि बंधक संकट के बाद भी वे चेचन विद्रोहियों के साथ किसी तरह की कोई बातचीत नहीं करने जा रह हैं. रिश्तेदार स्कूल गए
इस बीच बेसलान शहर में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों को बंधक संकट की हिंसक समाप्ति के एक दिन बाद उस स्कूल में जाने दिया गया जहाँ हादसा हुआ. मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि वहाँ राख और मलबे के बीच अपने आत्मीय लोगों की निशानी ढूंढते हुए लोग बुरी तरह रो रहे थे. कई घरों के लोग सारा दिन मृत और घायल हुए लोगों की सूचियों में अपने रिश्तेदारों के नामों की तलाश करते रहे. उत्तरी ओसेतिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की रात को स्थानीय अस्पताल में लगभग 450 घायलों का इलाज चल रहा था. कुछ घायलों को इलाज के लिए मास्को ले जाया गया. बेसलान से बीबीसी के एक संवाददाता ने कहा है कि वहाँ बंधक संकट से निपटने में सरकार द्वारा उठाए गए क़दम को लेकर बेहद नाराज़गी है. इस बीच अधिकारियों ने अपने पिछले बयानों से पलटते हुए अब ये कहा है कि किसी भी बंधककर्ता को जीवित नहीं पकड़ा गया. उन्होंने अब कहा है कि बंधक संकट की समाप्ति के समय सेना की विशेष कार्रवाई में 26 बंधककर्ता मारे गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||