BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 01 सितंबर, 2004 को 07:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रूस में स्कूली बच्चे बंधक, सात की मौत
रूसी सैनिक
रूसी सैनिकों ने स्कूल की घेराबंदी की
रूस के दक्षिणी इलाक़े ओसेतिया में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक स्कूल पर क़ब्ज़ा कर लिया है और वहाँ मौजूद लगभग 200 बच्चों को बंधक बना लिया है.

रूसी समाचार एजेंसियों का कहना है कि बेसलान नामक शहर में इस स्कूल में सात लोग मारे जा चुके हैं.

सैकड़ों पुलिस जवानों ने स्कूल को घेर लिया है और मध्यस्थकारों ने अपहर्ताओं के साथ संपर्क बना लिया है.

हालाँकि हमलावरों ने धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बलों ने स्कूल में घुसने की कोशिश की तो वे स्कूल की इमारत को बम से उड़ा देंगे.

हमलावरों ने जब स्कूल की इमारत पर हमला किया तो उसी भागदौड़ में कुछ बच्चे वहाँ से बच निकलने में कामयाब हो गए.

बुधवार को छुट्टियों के बाद पहली बार स्कूल खुले थे और जब हथियारबंद लोग वहाँ घुसे तो बच्चों के अलावा कई अभिभावक भी मौजूद थे.

सुरक्षा बलों और स्कूल में घुसे लोगों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद सैनिकों ने स्कूल की घेराबंदी कर दी है.

इसी गोलीबारी में सात लोग मारे गए हैं.

हमलावरों ने धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बलों ने दख़ल दिया तो वे बच्चों की हत्या कर देंगे.

रूसी समाचार एजेंसी इतरतास का कहना है कि कम से कम 17 बंदूकधारी इस घटना में शामिल हैं.

स्कूल पर कब्ज़ा करने वालों ने माँग की है कि इंगुशेतिया की जेल में रखे गए उनके साथियों को रिहा किया जाए और चेचन्या से रूसी सेनाएँ हटाई जाएँ.

ओसेतिया चेचेन्या की सीमा पर स्थित इंगुशेतिया के नज़दीक है जहाँ चेचन छापामार अक्सर हमले करते रहते हैं.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि इनकी माँगों से यही लग रहा है कि ये लोग भी चेचन विद्रोही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हथियारबंद लोगों में सिर्फ़ पुरूष नहीं बल्कि महिलाएँ भी हैं, बताया जा रहा है कि इनमें से कई लोगों ने विस्फोटकों से भरी पेटियाँ बाँध रखी हैं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन अपनी छुट्टियाँ रद्द करके संकट को निबटाने के लिए लौट आए हैं और उन्होंने आंतरिक सुरक्षा मंत्री और केंद्रीय सुरक्षा सेवाओं के मुखिया को इस संकट को हल करने के लिए भेजा है.

इससे पहले राजधानी मॉस्को में मंगलवार को कार बम धमाके में दस लोगों के मारे जाने और दो यात्रियों विमानों में बम धमाके के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>