|
चेचन्या में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के चेचन्या गणराज्य में रविवार को नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. गत मई महीने में एक विस्फोट में तत्कालीन राष्ट्रपति अख़मद कादिरॉफ़ की मौत के कारण ये चुनाव कराए जा रहे हैं. चेचन्या के गृहमंत्री अलू अल्ख़ानॉफ़ रूसी सरकार के पसंदीदा उम्मीदवार हैं और प्रेक्षकों का मत है कि उनका चुनाव जीतना लगभग तय है. उन्हें मुख्य चुनौती देनेवाले उम्मीदवार मलिक सईदुल्लायेव के चुनाव में खड़े होने पर रोक लगा दी गई थी. चेचन विद्रोहियों के हमलों की आशंका से पूरे गणराज्य में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गए हैं. चेचन अधिकारियों का कहना है कि मतदान के दिन एक व्यक्ति तब मारा गया जब वह एक मतदान केंद्र में विस्फोटक ले जाने की कोशिश कर रहा था और ये विस्फोटक फट गया. हत्या का भय चेचन्या का राष्ट्रपति पद बड़ा ही जोखिम भरा दायित्व है. पिछले पाँच राष्ट्रपतियों में से चार की हत्या की जा चुकी है. पिछले राष्ट्रपति अख़मद कादिरॉफ़ की हत्या से रूस के राष्ट्रपति को भारी धक्का लगा था क्योंकि उन्हे विश्वास था कि कादिरॉफ़ विद्रोहियों को कुचलने में कामयाब होंगे. विद्रोहियों ने राष्ट्रपति पद के चुनाव को एक नाटक की संज्ञा दी है और कहा है कि वो अल्ख़ानॉफ़ की भी हत्या कर देंगे. विद्रोही छापे हालांकि रूस की सरकार ने अलू अल्ख़ानॉफ़ के चुनाव के लिए पूरा ज़ोर लगाया है, लेकिन चेचन्या में हिंसा का दौर जारी है. पिछले सप्ताह कोई दो सौ विद्रोहियों ने राजधानी ग्रोज़्नी पर धावा बोला जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए. उसके बाद से श्री अल्ख़ालॉफ़ ने चेचेन्या में मुखौटे पहनने पर पाबन्दी लगा दी. गत मंगलवार रूस के दो यात्री विमान मॉस्को से उड़ान भरने के बाद लगभग साथ साथ दुर्घटना ग्रस्त हुए जिसमें सभी 89 लोग मारे गए. हालांकि अभी ये प्रमाणित नहीं हो पाया है कि ये दुर्घटनाएं कैसे हुईं लेकिन विमान के मलबे में विस्फोटक पदार्थ के अंश मिलने से संदेह की उँगली चेचन विद्रोहियों पर जा टिकी है. एक इस्लामिक संगठन ने एक वेबसाइट के ज़रिए इन दुर्घटनाओं की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है. इस्लामबुली ब्रिगेड्स नामके इस संगठन का दावा है कि दोनों विमानों में उनके पाँच पाँच विद्रोही सवार हुए थे. और इस तरह के हमले तब तक होते रहेंगे जब तक मुसलमानों की हत्या बंद नहीं हो जाती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||