|
रूस में विस्फोट, 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस की राजधानी मॉस्को में एक रेलवे स्टेशन के पास कार के ज़रिए एक विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम दस लोग मारे गए हैं और 30 से ज़्यादा घायल हो गए. विस्फोट ज़मीन के नीचे चलने वाली रेलगाड़ी के एक स्टेशन क बाहर हुआ. एक रूसी एजेंसी इंटरफ़ैक्स ने पुलिस के हवाले से ख़बर दी है कि यह विस्फोट एक ऐसी सामग्री से हुआ जिसमें धातु के टुकड़े भी भरे थे. रूसी रक्षा अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी गई है कि यह विस्फोट संभवतः किसी महिला आत्मघाती हमलावर ने किया. पिछले सप्ताह ही दो रूसी विमान मॉस्को हवाई अड्डे से उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे और उनमें सवार सभी 90 यात्रियों की मौत हो गई थी. रूस सरकार ने बाद में कहा था कि जाँच में दोनों ही विमानों में विस्फोट हो के सबूत मिले और विस्फोटकों के अंश भी विमानों के मलबे में पाए गए थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इन दोनों ही बम हमलों के पीछे अल क़ायदा और चेचन विद्रोहियों का हाथ बताया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||