|
स्कूल में रूसी सैनिक घुसे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूस के बेसलान शहर में एक स्कूल में जारी बंधक संकट में नया मोड़ आ गया है. समाचार एजेंसियों का कहना है कि रूसी सैनिक स्कूल के अंदर घुस गए हैं और वहाँ से भारी गोलीबारी के समाचार मिल रहे हैं. रूसी सैनिक अधिकारियों ने बीबीसी के संवाददाता को बताया है कि स्कूल पर उनका लगभग पूरा नियंत्रण हो गया है लेकिन अभी भी गोलीबारी जारी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ख़बर दी है कि पाँच हथियारबंद चरमपंथी मारे गए हैं. बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफर्ड ने ख़बर दी है कि गोलीबारी में अनेक लोग घायल हुए हैं और उन्हें सैनिक अस्पताल पहुँचाने के काम में जुटे हैं. उनका अनुमान है कि अब तक दो सौ से अधिक घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है. सरकारी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स का कहना है कि ज़्यादातर बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. बेसलान के स्कूल में एक हथियारबंद गुट ने कम-से-कम 350 लोगों को बंधक बनाए रखा है. दूसरी रात को स्कूल के आस-पास छिटपुट धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी. अपहर्ताओं ने गुरूवार को 26 बंधकों को रिहा कर दिया था. मगर घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता सारा रेन्सफ़ोर्ड का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गुरूवार को इस स्कूल के पास दो बड़े धमाके हुए मगर ये पता नहीं है कि ये धमाके कैसे हुए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||