|
पड़ोसी देश मदद करें:ज़ेबारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने पड़ोसी देशों से कहा है कि वे देश में शांति बहाली और सुरक्षा स्थिति मज़बूत करने के लिए और मदद करें. मिस्र की राजधानी काहिरा में एक क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन में होशियार ज़ेबारी ने कहा कि इराक़ में स्थिरता फिर से लाने के लिए सिर्फ़ कहने भर से काम नहीं चलेगा बल्कि ठोस कार्रवाई करनी होगी. एक दिन के इस सम्मेलन में इराक़ के छह पड़ोसी देशों के अलावा मिस्र के भी विदेश मंत्रियों ने भाग लिया. साथ ही यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. उन्हों साथ ही आगाह भी किया कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इराक़ के अंदर का संघर्ष पड़ोसी देशों के लिए भी समस्या पैदा कर सकता है. इराक़ की नई अंतरिम सरकार लगातार कहती रही है कि पड़ोसी देश, ख़ासतौर पर ईरान और सीरिया ने अपने यहाँ से इराक़ में घुसपैठ के रोकने के लिए ठोस क़दम नहीं उठाए हैं. हिंसा इस बीच इराक़ से मिली ख़बरों में कहा गया है कि समर्रा शहर में अमरीकी सेनाओं के साथ झड़पों में कम से कम चार इराक़ी मारे गए हैं. समर्रा राजधानी बग़दाद से क़रीब एक सौ किलोमीटर उत्तर में है. ख़बरों के मुताबिक़ संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब समर्रा शहर के पास एक अमरीकी चौकी पर अचानक हमला हुआ. अमरीकी सैनिकों ने हवाई हमलों से उसका जवाब दिया. अमरीकी सेना ने यह भी बताया है कि समर्रा के दक्षिण पूर्व में दुलुइयाह में उनके एक दस्ते पर एक बम हमले में एक अमरीकी सैनिक मारा गया और छह अन्य घायल हो गए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||