|
बग़दाद में पुलिस थाने में विस्फोट, नौ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक पुलिस थाने में विस्फोट हुआ है जिसमें कम-से-कम नौ लोगों की मौत हो गई है. समझा जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस पुलिस थाने में अधिकारी अपनी दैनिक ड्यूटी समझने के लिए एकत्र हुए थे उसी वक़्त बाहर एक पेट्रोल टैंकर आकर खड़ा हुआ. बिना किसी तरह की कोई चेतावनी दिए हुए अचानक ये टैंकर फट गया जिससे भारी तबाही हुई. विस्फोट से लगभग 50 लोग घायल भी हो गए. टेलीवीज़िन पर नज़र आ रही तस्वीरों में विस्फोट की जगह पर एक गहरा गड्ढा, आस-पास तबाही के दृश्य और जले हुए कई वाहन दिखाए जा रहे हैं. उधर एक अन्य घटना में चरमपंथियों ने बग़दाद में अत्यंत सुरक्षा वाले अमरीकी सैनिक अड्डे के पास बने एक अग्निशमन केंद्र पर हमला किया. रॉकेट चालित हथगोलों से किए गए इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. इससे पहले शनिवार को इराक़ के न्याय मंत्री के काफ़िले पर बम हमला हुआ था जिसमें मंत्री के चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||