BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सऊदी अरब में बीबीसी पत्रकार की हत्या
फ्रेंक गार्डनर
गार्डनर सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ हैं
सऊदी अरब की राजधानी रियाध में हुई गोलीबारी में बीबीसी के एक पत्रकार की मौत हो गई और एक घायल हो गया.

बीबीसी के एक बयान में कहा गया है कि राजधानी रियाध के एक बाहरी इलाक़े में हुई गोलीबारी में बीबीसी के एक फ़ोटो पत्रकार साइमन कम्बर्स की मौत हो गई और बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता फ्रेंक गार्डनर गंभीर रूप से घायल हो गए.

42 वर्षीय फ्रेंक गार्डनर अल क़ायदा मामलों के विशेषज्ञ हैं.

उनका रियाध के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

36 वर्षीय साइमन कम्बर्स एक स्वतंत्र फ़ोटो पत्रकार थे और उन्होंने बीबीसी और कुछ अन्य समाचार संगठनों के लिए कई देशों में काम किया.

साइमन कम्बर्स
कम्बर्स ने दुनिया भर में काम किया

ये दोनों पत्रकार पिछले सप्ताह सऊदी अरब के ख़ोबर में हुए बम धमाकों के बाद सऊदी अरब पहुँचे थे और तब से बीबीसी के लिए रिपोर्टंग कर रहे थे.

रियाध के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि यह गोलीबारी कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने स्थानीय समय के अनुसार क़रीब 1740 बजे की.

बीबीसी के समाचार निदेशक रिचर्ड सैम्ब्रुक ने कहा, "साइमन और फ्रेंक के परिवारों के साथ हमारी सहानुभूत है. हमने उनसे संपर्क किया है और जो कुछ भी किया जा सकता है उसकी पेशकश की है."

ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी अरब में ब्रितानी राजदूत ने भी अस्पताल में जाकर फ्रेंक गार्डनर का हालचाल पूछा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाक़े में नाकाबंदी कर दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>