|
स्पेन में शाही श्रद्धांजलि सभा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में 11 मार्च को हुए भयंकर बम विस्फोटों में मारे गए लोगों के लिए बुधवार को सरकारी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. स्पेन के सम्राट की तरफ़ से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में दुनिया भर के बड़े नेताओं ने भाग लिया. मैड्रिड में कई रेलगाड़ियों में हुए इन बम धमाकों में 190 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. पहले मृतकों की संख्या 202 बताई गई थी. स्पेन के सम्राट जुआँ कार्लोस सहित शाही परिवार ने अलमुडीना चर्च में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अगुवाई की. कई देशों के बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के अलावा नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री होज़े लुई ज़पातेरो से भी मुलाक़ात की है. इन नेताओं में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, प्रधानमंत्री टोली ब्लेयर, फ्रांस के राष्ट्रपति याक शिराक, अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल, जर्मनी के चांसलर गरहर्ड श्रोडर शामिल हैं. स्पेन के इतिहास में 1975 के बाद से यह पहला मौक़ा है जब शाही परिवार से बाहर के लोगों के लिए सरकारी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ग़ौरतलब है कि स्पेन में 1975 में तानाशाह जनरल फ्रांसिस्को फ्रेंको की मौत के बाद नया लोकतंत्र बहाल हुआ था. श्रद्धांजलि सभाओं के मौक़े पर मैड्रिड में कड़ी सुरक्षा चौकसी थी और दो हवाई अड्डों और चर्च की तरफ़ आने वाली सड़कों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए. चर्च में क़रीब 1500 लोग शामिल हुए. इसके अलावा मृतकों के रिश्तेदारों ने चर्च के बाहर भी भारी संख्या में श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया. बहुत से लोगों में शोक के साथ-साथ निवर्तमान प्रधानमंत्री मारिया अज़नार पर क्रोधित भी थे. अज़नार पर आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने इराक़ में अपने सैनिक भेजकर ही इन हमलों के लिए बहाना मुहैया कराया. एक व्यक्ति का कहना था, "मिस्टर अज़नार, मैं आपको अपनी बेटी की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराता हूँ." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||